डेल्टा प्लस से बचने के नियम ईन, मीन ,तीन

*छूट का मिसयूज पड़ेगा भारी*

सुशील चौहान
भीलवाड़ा। जांचे कम की तो कोरोना मरीज़ भी कम आए। आंकड़े के सहारे सरकार ने कोरोना को *जीरो* माना और *छूट पर छूट* दे दी। लेकिन सरकार और प्रशासन ने तो यह भी कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है । लापरवाही फिर से जानलेवा हो सकती है मगर जनता इतनी सुनती ओर मानती कहाँ है? बाजार खुल गए । अब कितना ओर कौन , कब तक समझाए कि अभी भी बिना जरूरी काम *घर से मत निकलिये*। चिंता इस बात कि है कि कोरोना से बचने के लिए सैकड़ो नहीं हज़ारों बार बताए गए मास्क, सेनेटाइजर ओर सोशल डिस्टेंस के तीन कारगर उपाय अब लगभग *भूली बिसरी* यादे होने लगी है। साठ परसेंट से ज्यादा लोग मास्क को *मजाक* बना चुके है। अस्सी प्रतिशत *सेनेटाइजर छोड़ चुके* ओर नब्बे फीसदी लोग *सोशल डिस्टेंस* का पालन नहीं कर रहे। अब बताईए क्या हम लॉक डाउन की छूट का गलत इस्तेमाल नहीं कर रहे? ज्यादातर लोग जानते भी है लेकिन मानते नहीं। लोग मास्क तो लगा रहे लेकिन मुंह व नाक तक नहीं गले के नीचे। जैसे ही चौराहे या किसी मोड़ पर खाकी पहने लोग नजर आ जाए तो गले में पड़ा मास्क मुंह व नाक तक आ जाता हैं ताकि पुलिस की डाट व चालान से बच सके । जैसे ही पुलिस की नजरों से ओझल हुए मास्क वापस गले पर आ जाता हैं। पहले लोग जेब में सेनेटाइजर लेकर चलते थे अब वो भी गायब हो गया हैं। दो गज की दूरी तो बीते जमाने की बात हो गई हैं। दुकानों पर पहले दुकानदार सेनेटाइजर रखते थे वो तो अब *छूमंतर* हो गया हैं। तो अब तीसरी लहर में *डेल्टा प्लस* जब चपेट में लगा तब शायद हमें अपनी लापरवाही का अहसास होगा लेकिन हो सकता है तब जिंदगी बचाने के साधन कम पड़ जाएं। इस मसले पर आज उपखंड अधिकारी और कोरोना कंट्रोल व्यवस्था की निगरानी अधिकारी ओम प्रभा जी ने कहा कि कोरोना बेशक़ अभी गया नहीं है। कोरोना से बचाव के तीन तरीकों मास्क, सेनेटाइजर ओर सोशल डिस्टेंस की पालना पहले की तरह ही जरूरी है।जो लापरवाही करेंगे उन्हें संमझ से काम लेने की जरूरत है। वैक्सीन जरूर लगवाए, क्योंकि वैक्सीन ही फिलहाल इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए अति आवश्यक हैं। तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। हालांकि प्रशासन ओर चिकित्सा विभाग पूरी तैयारी कर रहा है फिर भी बेहतर तो यही है कि कोरोना की चपेट में न आएं।
– *सुशील चौहान*-
– *98293 03218*
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब,भीलवाड़ा*
*sushilchouhan953@ gmail.com*

error: Content is protected !!