सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है यूथ मूवमेंट
प्रदेश के जिलों में यूथ मूवमेंट की इकाई का हो रहा है गठन
सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ की राजस्थान के प्रत्येक जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा के क्रम में रविवार को जैसलमेर और अलवर के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। यूथ मूवमेंट के प्रदेश प्रवक्ता विष्णु राठौर ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने जैसलमेर में कुश दैय्या और अलवर में अर्पित शर्मा को यूथ मूवमेंट का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होने बताया कि अभी तक अजमेर में विवेक चौधरी, कोटा में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भास्कर सिंह नागर , उदयपुर में भैरू शर्मा, नागौर में गिरधारी डूडी, झालावाड़ में रवि राठौर, बीकानेर में शिवम अग्रवाल और सीकर में कीर्ति प्रताप सिंह राठौड़ को जिले की कमान दी जा चुकी है। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में यूथ मूवमेंट की शुरूआत हुई और एक साल में ही उल्लेखनीय कार्य करने पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ने जिला स्तर पर सम्मानित किया । इसके बाद विभिन्न संस्थाओं के द्वारा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी यूथ मूवमेंट को सम्मानित किया गया ।