आप यूथ विंग की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग 5 अगस्त को होगी

राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजस्थान की प्रदेश स्तरीय यूथ विंग की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग दिनांक 5-08-2021 गुरुवार शाम 6:00 बजे होगी। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने बताया है कि मीटिंग में राजसमंद यूथ विंग के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। यूथ विंग पुनर्गठन पर होगी चर्चा एवं Covid-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए। बेरोजगारी मुद्दे पर वर्चुअल तरीके से राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन होगा । महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी और शिक्षा-चिकित्सा के मुद्दे पर कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। आम आदमी पार्टी यूथ विंग (AYW) अब राजस्थान में पूरी तरह सक्रिय हो रही है।

पप्पू लाल कीर
उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष
8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!