राजसमंद, 14 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल राजसमंद नगर द्वारा आज सायं राटासेण माता जी मंदिर के सामने कांकरोली में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष फतहचंद सामसुखा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दमनकारियों द्वारा जिस तरह से भारत माता के टुकड़े किए गए हैं, उसे वर्तमान के साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी जानना चाहिए। अखंड भारत बनाने के लिए सर्वप्रथम हिंदू समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है। इसमें युवाओं की भूमिका ज्यादा है। हम अपने जीवन में अनुशासन का पालन कर राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जाएं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब अखंड भारत का सपना साकार होगा।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश हिंगड़, जिला सत्संग प्रमुख अजीत उपाध्याय नगर मंत्री दीपक रजक, सह मंत्री पंकज सोनी तुलसीराम गायरी, नगर संयोजक तेज सिंह बारहठ, मधु चौरड़िया, सोनिया रेगर, सोनम गुप्ता, मीनल मनोरमा दाधीच, संगीता कोठारी, मोनिका महात्मा, अनीता पालीवाल,पुष्पा पालीवाल, मीना चोर्डिया, ज्योशना पोखरना, नीलम न्याति, गीता मंडोवरा, सुशीला साहू, शांता साहू, कन्हैयालाल वैष्णव, हर्ष ठाकुर, विष्णु बेरवा, अजय पवार, मुरलीधर शर्मा, राजेंद्र टांक, कालू कुमावत, सोनू कुमावत, अंकित माली, मधु चौरड़िया, राहुल कुमावत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।