जयपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था इंडियन ट्रेलब्लेजर ने हाल ही में अपना लोगो बदल दिया और उन्हें संस्था के लोगों पर इंडियन ट्रेलब्लेजर वूमेन अवार्ड था जबकि अब आने वाले समय के लिए संस्थान है अपना नया लोगो आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जारी किया जिसमें की इंडियन ट्रेलब्लेजर लिखा है उक्त जानकारी संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर नीरज माथुर में दी संस्था की कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने बताया भविष्य में अब नए लोगों को भी लगाया जाएगा पूर्व में लगाए गए समस्त लोगों संस्था ने निरस्त कर दिए हैं।