हर वर्ग के चहेते नेता थे राजेश पायलट – राठौड़

बाड़मेर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की जयन्ती पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की जयन्ती बाड़मेर में मनाई गई। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाड़मेर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में फलों का वितरण किया गया। श्री सुमेर गौशाला हायर सेकेन्डरी स्कूल स्टेशन रोड़ व श्री गोपाल गौशाला गेहूं रोड़ पर गायों को हरा चारा खिलाया।

राठौड़ ने स्व. राजेश पायलट के जीवन पर बोलते हुए कहा कि राजेश पायलट इंडियन एयरफोर्स के एक जांबाज पायलट थे। उन्होंने आसमान की ऊंचाइयों को चुनौती दीं। कामयाबी की नई इबारत लिखी। कामयाबी के इस सफर में उन्होंने हमेशा इस बात का ख्याल रखा कि उनके कदम जमीन पर रहें। राजेश पायलट ने 1971 की जंग में पाकिस्तानी फौज के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स छोड़कर राजनीति में कदम रखा। ईमानदार नेता और जनसेवक के रुप में उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े वर्गों के कल्याण की खातिर समर्पित कर दिया। स्व. पायलट साहब हमेशा कहते थे की जब तक किसान और गरीब का बेटा पढ़ लिख कर उन पदों पर नहीं पहुंचेगा जहां से इस देश की नीतियां बनती है तब तक भारत का सही मायनों में विकास नहीं होगा। इसलिए अगर हमें भारत का विकास करना है तो किसान और गरीब को आगे लाना होगा। स्व. राजेश पायलट की सोच आज के समय में बेहद आवश्यक है। इसीलिए हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
राजेश पायलट 1980 में भरतपुर से सांसद चुने गये और 1984, 1991, 1996, 1998 एवं 1999 दौसा से सांसद चुने गये। 1985 से 1989 भूतल परिवहन मंत्री, 1991 से 1993 तक टेलिकॉम मिनिस्टर रहे और 1993 से 1995 तक आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहे। आज हमें पायलट साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हमेशा पार्टी के अंदर भी और केन्द्र सरकार में मंत्री रहते हुए भी सरकार में हमेशा किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज को बखूबी उठाया और जीवन भर किसानों और कमजोर वर्ग को आगे लाने का प्रयास किया ।
राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में राज्य की कांग्रेस की सरकार है इसीलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की प्रत्येक योजना का फायदा गांव के गरीब किसान को मिले। यही हमारी स्व. राजेश पायलट को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इन कार्यक्रमों में इंटक जिलाध्यक्ष मुल्तान सिंह महाबार, नारायण बृजवाल, गिरधर सिंह राजपुरोहित, अरुण राव, सलीम खान, कैलाश सोनी, जालम सिंह, इलियास खान, मोहम्मद इकबाल, खुमान सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह चोचरा के साथ-साथ कई युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!