जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल 2 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये खासतौर से डिपार्चर एंड सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) का संचालन शुरू किया है। इस सुविधा के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को घरेलू यात्रियों के साथ कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और अतिरिक्त सुरक्षा जांचों से होकर नहीं गुजरना होगा।
इस नये एसएचए को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लाया गया है। अब तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के लिये प्रस्थान बिंदु एक ही था और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दो सुरक्षा जांचों से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस नई सुविधा से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को केवल एक ही सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा । जेआईएएल में हर हफ्ते 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं और इस नई सुविधा की वजह से घरेलू प्रस्थान बिंदु पर भी यात्रियों पर दबाव कम होगा।
जेआईएएल प्रवक्ता ने कहा, “यह नया अंतरराष्ट्रीय एसएचए जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की जरूरत थी। यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही यात्रियों को परेशानीमुक्त और विशाल प्रस्थान एसएचए देना चाहते थे। आगे यात्रियों की सुविधा के लिये टर्मिनल 2 पर नई सुविधाएं शुरू की जायेंगी।
वर्तमान में, तीन देशों से चार एयरलाइन्स की 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें साप्ताहिक चलती हैं, उनमें दुबई, मस्कट और शारजाह शामिल है। आने वाले समय में विमानों की संख्या बढ़ाई जायेगी, क्योंकि कोविड का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।
नये अंतरराष्ट्रीय एसएचए में नये इमिग्रेशन काउंटर और एक विशेषरूप से बैठक क्षेत्र बनाये गये हैं। वर्त्तमान में उपलब्ध रिटेल और खाने के आउटलेट्स की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी ।
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा यात्रियों की जरूरतों पर ध्यान रखता है और उसी के अनुरूप लगातार अपग्रेड करने का लक्ष्य तैयार कर रहा है। जयपुर हवाई अड्डे पर हम सुविधा और नियंत्रण का विकल्प देकर ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाना चाहते हैं। इस तरह यात्रियों के बीच गहरा लगाव पैदा होगा और उन्हें सफर की यादें संजाने का मौका मिलेगा।