’’आज़ादीअ जी हलचल में सिन्धियुनि जी भागीदारी’’ मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

जयपुर, 25 फरवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’आज़ादीअ जी हलचल में सिन्धियुनि जी भागीदारी’’ विषयक मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन आज अकादमी कार्यालय झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता अजमेर की वरिष्ठ साहित्यकार डा0कमला गोकलानी ने की। गोष्ठी में श्री गोविन्दराम माया ने आज़ादी के आन्दोलन में सिन्धी नेतृत्वकर्ताओं की भूमिका पर शोधात्मक आलेख प्रस्तुत किया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक एवं उसके पश्चात् सिन्धी नेतृत्वकर्ताओं का विस्तार से विवेचन प्रस्तुत किया। डा0पूनम केसवानी ने सिन्ध की खुशबू से कविता प्रस्तुत की। महेश किशनानी की रचना सिन्धी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित थी। अजमेर की डा0परमेश्वरी पमनानी ने स्वतंत्रता आन्दोलन में सिन्धी कवियों की भूमिका पर अपने विचार कवियों की रचनाओं के साथ प्रस्तुत किये। अजमेर के डा0सुरेश बबलानी ने कहानीकारों की स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका को रेखांकित करते हुये विभिन्न रचनाकारों द्वारा देशप्रेम की कहानियों का उदाहरण सहित रचनायें प्रस्तुत की साथ ही स्वतंत्रता के पश्चात् देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले कथाकारों का उल्लेख भी किया। डा0कमला गोकलानी ने रचनाकारों की रचनाओं पर अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करने के साथ-साथ देशभक्ति पर आधारित दो काव्य रचनायें प्रस्तुत की।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा0खेमचंद गोकलानी, रमेश रंगानी, नन्दिनी पंजवानी, पार्वती भागवानी, वीना प्रियदर्शना, गोपाल, पूजा चन्दवानी, रोमा चांदवानी, नमीषा खेमनानी, वंदिता आहूजा, प्रिया नन्दवानी, प्रिया ज्ञानानी, दयाल ईसरानी, अनुष्का रंगानी एवं सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन सुरेश बबलानी ने किया।

error: Content is protected !!