पत्रकार समाज का आइना है-विधायक शक्तावत

जनआधार या राशन कार्ड के आवेदन संबधित अधिकारी अपने स्तर पर पेंडिग नहीं
रखे,ताकि दस्तावेज के अभाव में कोई पात्र परिवार खाद्य सुरक्षा में नाम
जुडवाने से वंचित न हो-विधायक शक्तावत

(लोकेश मेनारिया)
उदयपुर । वल्लभनगर विधायक ने पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों
को समाज का आईना बताया और कहा कि सरकार के साथ ही पत्रकारों के अथक मेहनत
से जनता जाकरूक हो रही हैं। उन्होनें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं
को हर पात्र परिवार तक पंहुचाने की अपील कीं।
कीर की चोकी के पास एक नीजि सभागार में पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए विधायक प्रीति शक्तावत ने पत्रकारों को समाज का आइना
बताते हुए कहा कि पत्रकारों की अथक मेहनत से जनता जागरूक हो रही है।
उन्होनें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक
पंहुचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकाधिक प्रयास करने की बात
कही। उन्होनंे कहा कि हमारा ध्येय है सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी
पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। जरूरतमंद को हर हालत में सुविधा मिलनी
चाहिए। इसके लिए सभी सरकारी तंत्र के साथ ही हम सभी को भी मजबूत होकर
कार्य करना पड़ेगा। सबकी कोशिश होनी चाहिए कि गरीब और जरूरतमंद को सरकारी
योजना का तुरंत लाभ मिले। विधायक शक्तावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट
घोषणा के अनुसार खाद्य सुरक्षा में पात्र परिवारों को जोडने का काम किया
जा रहा है। कोई पात्र परिवार जो इस योजना के लाभ से वंचित है,जिनके
जनआधार या राशन कार्ड नहीं बना है, तो बनवाने, उन्हे जागरूक करने व आवेदन
के करने के लिए के प्रेरित करना हैं। उन्होनंे कहा कि विधानसभा क्षेत्र
के सभी विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारियों को निर्देश दे दिए है कि चाहे
राशन कार्ड का हो या जनआधार कार्ड कोई भी आवेदन संबधित अधिकारी अपने स्तर
पर पेंडिग नहीं रखे। ताकि दस्तावेज के अभाव में कोई पात्र परिवार खाद्य
सुरक्षा में नाम जुडवाने से वंचित न हो।

error: Content is protected !!