जैसलमेर राजस्थान कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला कबड्डी संघ जैसलमेर द्वारा पूनम स्टेडियम में आयोजित हो रही चार दिवसीय 69 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी के मुकाबले देखने दर्शको का उमड़ पड़ा ,प्रतियोगिता के समस्त मैच पहली बार रात्रिकालीन दूधिया रौशनी में खेले जा रहे हैं ,पहले दिन उद्घाटन मेचो के बाद दूसरे दिन मेजबान जैसलमेर की टीम का मुकाबला उदयपुर से हुआ ,जिसमे जैसलमेर की टीम ने उदयपुर की टीम को आसानी से हराकर अपना पहला मैच जीत लिया ,पूनम स्टेडियम में कबड्डी के प्रति दर्शको की दीवानगी का यह आलम था की आयोजकों को दर्शको को नियंत्रित करने के लिए अलग से व्यवस्थाएं करनी पड़ी आयोजन सचिव चन्दन सिंह भाटी ने बताया की जैसलमेर में पहली बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबले देखने बड़ी संख्या में दर्शक मुकाबले देखने पहुंचे ,मुकाबले देर रात तक चले ,मैदान की व्यवस्थाओ को देखने कबड्डी संघ प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत और जिला अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर ,सीईओ लक्ष्मण सिंह तंवर खुद संभाल रहे थे दूसरे दिन राजस्थान पुलिस की टीम ने कोटा को एक तरफ़ा मुकाबले में हरा दिया वही सवाई माधोपुर ने बाड़मेर को बड़े अंतर से हराया , भरतपुर महिला टीम ने जैसलमेर महिला टीम को हराया ,पुरुष वर्ग में झालावाड़ ने बारा, भरतपुर ने सीकर,बीकानेर ने दौसा,कोटा ने पाली,चितोड़ ने करौली,राजसमंद ने बूंदी ,जैसलमेर ने उदयपुर को 67 के मुकाबले 48 अंकों से हराया। इसी तरह पुरुष वर्ग में जोधपुर ने जालोर को,गंगानगर ने सिरोही,अजमेर ने हनुमानगढ़ को,चुरू ने झुंझुनू को,टोंक ने धौलपुर को,राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा को,हराया।नोक आउट में पुरुष बर्ग में जेयपुर ने झालावाड़ ,राजस्थान पुलिस ने कोटा,अलवर ने बीकानेर को,सवाई माधोपुर ने चितोड़ को हराया ।
महिला वर्ग में झनझुनू ने दौसा,सवाई माधोपुर ने जालोर ,सीकर ने सिरोही, टोंक ने कोटा को,गंगानगर ने जोधपुर को,नागौर ने बाड़मेर,भरतपुर ने जैसलमेर को,भीलवाड़ा ने राजसमंद को हराया।।दूसरे दौर में जेयपुर ने गंगानगर को,चुरू ने टोंक को सीकर ने पाली को,नागौर ने सवाई माधोपुर को,झुंझुनू ने उदयपुर को अजमेर ने बीकानेर को भरतपुर ने बूंदी को और हनुमानगढ़ ने भीलवाड़ा को बड़े अंतर से हरा अपने मेच जीत लिए।।