वसुन्धरा सरकार के समय युवाओं पर दर्ज गलत मुकदमें वापस हो – राठौड़

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सदस्य आज़ाद सिंह राठौड़ ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में दर्ज प्रकरण संख्या 388/2018 में कार्यवाही निरस्त करने की मांग की। राठौड़ ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा सरकार के समय 2018 में बाड़मेर के युवाओं पर दर्ज किये गये झूठे मुकदमें वापस लेने की मांग की। यह सभी छात्र नेता है जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हाई।
पिछली बीजेपी सरकार के समय 2018 में आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की गौरव यात्रा के दौरान प्रदेश में व्याप्त, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं तानशाही के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन करने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा युवाओं की आवाज को दबाने के लिए पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में भीख सिंह, कोजराज सिंह, अनोप सिंह, नरेंद्र सिंह, जूंजार सिंह के विरुद्ध गलत तरीके से प्रकरण संख्या सी आर नम्बर 388/2018 दर्ज किया गया ।
राठौड़ ने बताया की उस समय भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जा रहे थे। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना युवाओं का कर्तव्य होता है। यह सभी युवा भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए है, इन्होंने अपना लोकतांत्रिक तरीके विरोध दर्ज करवाया। जिस पर भाजपा सरकार ने गलत तरीके से मुकदमें दर्ज कर दिये गये। इन युवाओं को अपराधी की भाँति हर जगह उपरोक्त मुक़दमों का दंश झेलना पड रहा हैं। यह मुक़दमे इनको सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी से भी वंचित रख रहे है।
राठौड़ ने बताया की भाजपा राज में प्रदेश में ऐसे बदले की भावना से युवाओं की आवाज को दबाने के लिये उन पर गलत मुकदमें अक्सर देखने को मिलते है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से किये गये झूठे मुकदमों को अब राजनीतिक मुक़दमों के तहत निरस्त किया जाना चाहिये।
– गिरधर सिंह ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठोड़, बाड़मेर )
+91-9680110611

error: Content is protected !!