चम्बल के किनारे पर कोटा २ाहर के आंवली,रोझडी, दौलतगंज, बंधा, रथंकाकरा एवं नयागांव में निवास कर रहे हजारों परिवार पानी को तरसे
कोटा 30 अप्रैल। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मानवता मर चुकी है। पेयजल जैसे संवेदनशील मामले में भी वह ओछी राजनीति से बांज नही आ रही है। चम्बल के मुहाने पर रामगंजमंडी विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत कोटा २ाहर के आंवली,रोझडी, दौलतगंज, बंधा, रथंकाकरा एवं नयागांव में निवास कर रहे हजारों परिवार पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे है लेकिन यह सरकार उन तक पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है।
दिलावर ने कहा कि समय रहते उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए पेयजल पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा था यही नहीं वे स्वयं अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग कोटा के कार्यालय में पहुंचकर गंभीर पेयजल संकट के समाधान हेतु अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर उनके निवेदन कर चुके है परन्तु विभागीय अधिकारियों एवं सरकार की इस विषय में गंभीर उदासीनता, लापरवाही व उनके दोहरे चरित्र के कारण हजारों परिवारों को पीने के पानी से वंचित रखा जा रहा है जो ठीक नहीं है। जनता अब सड़कों पर प्रर्दशन कर रही है लेकिन ना तो अधिकारियों के कानों में जूं रेंग रही है और न ही सरकार के।
दिलावर ने यह भी कहा कि उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों को एक विशेष कार्य योजना बनाकर उस पर मुस्तेदी से काम करने की सलाह दी थी और उनको यह भी कहा था कि जहा पर पानी का कोई सोर्स नही है वहा नियमित रूप से पर्याप्त टैंकर लगाकर पानी उपलब्ध करवाया जावें परन्तु 50 हजार से अधिक आबादी जो आंवली,रोझडी, दौलतगंज, बंधा, रथंकाकरा एवं नयागांव मे रहती है और वहां पानी का कोई स्थाई साधन भी नहीं है वहां ऊंट के मुंह में जीरे के समान टैंकर लगाकर पानी पहुंचाया जा रहा है जो लोगों के साथ अन्याय ही नहीं छलावा है क्योंकि अपर्याप्त टैंकर से इतनी बड़ी आबादी को पानी उपलब्ध करवाना नामुमकिन ही नहीं अपितु अराजकता को भी न्यौता देने जैसा है क्योंकि अब वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
दिलावर ने चेतावनी भरे २ाब्दों में एक बार फिर विभाग के आला अधिकारियों को कहां है कि कम से कम 200 टैंकर के ट्रिप नियमित रूप से लगाकर पानी उपलब्ध कराये तब जाकर कुछ राहत मिल सकती है अन्यथा अब लोगों का आक्रोश कभी भी फुट सकता है और उस स्थिति के लिए विभाग स्वंय उत्तरदायी होगा उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब अधिकारियों को उनके कार्यालयों में चेन से बैठने नहीं देगी चाहे वे कितनी ही पुलिस फोर्स को बुलालें। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।