मुस्लिम समुदाय ने ईदुल फितर मनाई धूमधाम से

उदयपुर । 2 साल कोरोना की वजह से घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की जा रही थी उदयपुर में मुख्य नमाज़ चेतक पलटन मस्ज़िद पर की गई मस्ज़िद के इमाम मुर्तजा रिज़वी ने ईद की नमाज़ पढ़ाई लोगो मे इतना उत्साह था कि मस्ज़िद परिसर में सुबह 7 बज़े ही जगह पूरी भर चुकी थी ।
मस्जिद कमेटी ने बेहतरीन इंतज़ाम किया नमाज़ के बाद ज़िला कलेक्टर साहब , ADM सिटी Ad . SP साहब का पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर मुस्लिम महासंघ की तरफ से भी इस्तक़बाल किया गया इस मौके पर मस्जिद कमेटी के रियाज़ हुसैन मुहमद हनीफ़ बशीर खान, इज़हार हुसैन, ज़ुबैर खान , मुस्लिम महासंघ के हाजी मोहम्मद बख्श, हनीफ़ खान ,शादाब खा माज़िद खान मोहसिन खान, असलम खा आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!