राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम जयपुर पहुंची

जैसलमेर जयपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट सद्भावना कप प्रातियोगिता में भाग लेने जैसलमेर जिले की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम पहली बार जयपुर पहुंची ।।बुधवार रात्रि साढ़े दस बजे टीम कप्तान नरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम को पूर्व सभापति अशोक तंवर,,चन्दन सिंह भाटी,पार्षद देवी सिंह चौहान,प्रमोटर राहुल सिंह राठौड़,गणपत सिंह सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान,मनजीत सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देकर जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना किया।।जैसलमेर से पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट की किसी राज्य स्तरीय अधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेंगी।।युवा और ऊर्जावान खिलाड़ियों से लबरेज टीम जीत के इरादों के साथ रवाना हुई।जो जयपुर में रेलवे ग्राउंड में आयोजित हो रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई ,गुरुवार प्रातः राजसिको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया ,सचिव मिर्ज़ा मंजूर बैग ने बताया कि प्रातियोगिता जेयपुर के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है । जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों की टीम भाग ले रही हैं ,प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति से खेली जा रही हे.प्रतियोगिता में हर सिक्सर पर खिलादिको पांच सौ का पुरष्कार मिलेगा ,विजेता टीम को पच्चीस हजार और उप विजेता को पंद्रह हजार की इनामी राशि मिलेगी , टीम इस प्रकार नरेंद्र सिंह राठौड कप्तान ,राम सिंह राहड़,गगनजीत सिंह सिसोदिया,लोकेश सिंह चौहान,जतिन तंवर,तनेराव सिंह ,जयपाल सोंलक, वीरेंद्र सिंह भाटी,मोहित सिंह भाटी,स्वरूप सिंह सोलंकी, प्रशांत भाटिया,कैलाश,तुषार खत्री।

error: Content is protected !!