एक्टर, मॉडल एवं फिटनैस प्रेमी मिलिंद सोमन 8 मई को इस रन का नेतृत्व करेंगे
जयपुर 6 मई, 2022: धारव हाई स्कूल देश भर की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए मदर्स डे के मौके पर फैमिली रन रन फॉर हर का आयोजन करने जारहा है। जयपुर रनर्स क्लब के सहयोग से आयोजित इस रन का आयोजन 8 मई 2022 को दो फोर्मेट्स 2 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में किया जाएगा। सिर्फदो दिनों के अंदर 2000 से अधिक प्रतिभागी इस रन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, जिसके बाद पंजीकरण बंद कर दिया गया है। रन धारव हाईस्कूल, आर-7 एवं एस-3, सेक्टर-6, विद्याधर नगर से सुबह 6 बजे शुरू होकर यहीं पर समाप्त होगी।
चेयरपर्सन मिस देव्यानी जयपुरिया की सोच, इस रन का उद्देश्य फिटनैस के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। उनका मानना है कि फिटनैस स्कूल से ही शुरू होती है।
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए मिस देव्यानी जयपुरिया, चेयरपर्सन, धारव हाई स्कूल ने कहा, ‘‘रन फॉर हर जयपुर में आयोजित अपनी तरह की अनूठी पहलहै। धारव हाई स्कूल में हम बच्चों की समग्र शिक्षा को बढ़ावा देते हैं, जहां खेल छात्रों के विकास में अभिन्न भूमिका निभाते हैं। हमारा मानना है कि फिटनैस केबारे में जागरुकता और छात्रों को महिलाओं के बारे में संवेदनशील बनाना, ये दोनों महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और बच्चों को कम उम्र से ही इनके बारे में जागरुक बनानाचाहिए। इस रन के लिए हमें बड़ी संख्या में पंजीकरण मिले हैं, इससे स्पष्ट है छात्रों के अभिभावक भी हमारे इस दृष्टिकोण में हमारे साथ हैं। इस नेक काज कोसमर्थन देने के लिए जाने माने एक्टर, मॉडल एवं फिटनैस प्रेमी मिलिंद सोमन 8 मई को धारव हाई स्कूल में रन का नेतृत्व करेंगे।’
स्कूल की डायरेक्टर मिस अदिति मिश्रा, स्कूल की प्रिंसिपल मिस सीमा सहजपाल, रनर्स क्लब के प्रेज़ीडेन्ट श्री मुकेश मिश्रा, डीपीएसआई, गुरूग्राम कीप्रिंसिपल मिस रीमा सिंह तथा डीपीएस जयपुर की प्रिंसिपल मिस रीटा तनेजा इस रन को समर्थन दे रहे हैं।
धारव हाई स्कूल ने रन के रास्ते में काउंटर लगाए हैं, जहां सभी प्रतिभागियों को नाश्ता दिया जाएगा। रन के अंत में सभी धावकों को मैडल दिए जाएंगे और इसनेक काज में हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद किया जाएगा।
रूटः वॉटर स्टेशन, मेडिकल स्टेशन और चियरिंग ज़ोन
7 मई को मिलिंद सोमन, धारव हाई स्कूल का दौरा करेंगे, छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करेंगे और बताएंगे कि किस तरह उनकी मां उनके लिए फिटनैसकी प्रेरणास्रोत रहीं हैं।