चित्रों के माध्यम से बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

जयपुर //5 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कला मंज़र संस्था और प्रसंग वशिष्ठ चैरिटेबल ट्रस्ट के साझा प्रयासों से चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता ‘ जीवन में रंग प्रकर्ति के संग ‘ आयोजित गई जिसमें पद्मश्री वरिष्ठ चित्रकार तिलक गिताई ने मुख्य अतिथि के रूप मे आयोजन की शोभा बढ़ाई तथा निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में पूनम माथुर , सोनू झा , प्रतिमा पटनायक उपस्थित रहे।
रेणु वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 से 17 वर्ष तक के आयु वर्ग के सामान्य परिवारों के बच्चो के साथ साथ नन्हे कदम , एकादशी फाउंडेशन सहित विभिन्न बाल संस्थाओं के निराश्रित बच्चों ने भी भाग लिया। मीनाक्षी माथुर ने बताया कि आयु वर्ग के अनुसार तीन श्रेणियां रखी गईं प्रत्येक श्रेणी में श्रेष्ठ चित्र वाले 5 बच्चों को मेडल व सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये गए।
पद्मश्री तिलक गिताई ने बच्चों की प्रतिभा देखकर उनकी प्रशंसा की और उनकी संस्था प्रमुखों को कहा कि इन बच्चों को इसी विधा में आगे की शिक्षा उपलब्ध करवाएं। इस आयोजन का उद्देश्य विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापित करने वाले साधन हींन बच्चों को एक मंच पर लाना व उन्हें अवसर प्रदान करना था। बच्चो के साथ आये अभिभावक बहुत खुश थे कुछ बच्चों ने पहली बार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

error: Content is protected !!