जयपुर एयरपोर्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट में 2 दिवसीय विशेष यात्री सहभागिता और कर्मचारी जुड़ाव गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आज समापन के अवसर पे जयपुर एयरपोर्ट में और इसके आस-पास पौधारोपण का विशाल कार्यक्रम किया गया ।

जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जेआईएएल) पर आज 2 दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस के समापन सम्हारो का आयोजन हुआ । विश्व पर्यावरण दिवस (डब्लूईडी) हर साल 5 जून को मनाया जाता है पर इस बार जयपुर एयरपोर्ट पे इसे दो दिन तक मनाया गया । यह हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता और कारवाई को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख माध्यम है। इस अवसर पर जेआईएएल पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यात्रियों और कर्मचारियों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में विभिन्न ई-बैनर प्रदर्शित किये गए । यात्रियों के सामान पर टैग दिए गए । यात्री इस टैग को फाड़ कर बो सकते हैं और एक पूर्ण विकसित पौधा पा सकते हैं। यात्री इस टैग को पानी में भिगो कर मिट्टी में लगा सकते हैं जिससे उन्हें एक स्वस्थ पौधा मिलेगा। कर्मचारियों और पट्टेदारों/ ठेका कर्मचारियों और यात्रियों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी । पूरे सप्ताह सभी हितधारकों के पास जागरूकता संबंधी ईमेल और पर्यावरण से सम्बंधित रिमाइंडर्स भेजे जाएंगे। 6 जून को जयपुर एयरपोर्ट में और आस-पास जोरदार पौधारोपण गतिविधि भी संचालित करि गयी ।

इस बीच जयपुर एयरपोर्ट पर 10,000 पौधे लगाए जा चुके हैं और टीम को भी जागरुक किया गया है। साथ ही एयरपोर्ट की हरियाली और संवहनीयता संबंधी पहलुओं में सुधार के लिए लगातार फॉलो-अप भी किया जा रहा है। जेआईएएल के लिए पर्यावरण एक बड़ी चिंता रही है। पिछले 6 महीनों में एयरपोर्ट की हरित पट्टी, बागवानी और भूदृश्य क्षेत्र को जेआईएएल के एयरसाइड और लैंडसाइड पर उनकी प्रागंसिक और कार्यात्मक अपेक्षाओं के अनुसार 6.60 हेक्टेयर के क्षेत्र में विकसित किया गया है। हरित स्थान और भूदृश्य के विकास को परिचालन क्षेत्रों में सभी बाधाओं को दूर करने पर विचार करते हुए नियोजित किया जा रहा है।

इसके अलावा, कैप्टिव प्रयोग के लिए और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी के लिए 1.8 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल्स स्थापित किये गए हैं ताकि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का प्रयोग किया जा सके। सभी संभव स्थानों पर परम्परागत लाइट्स को हटाकर उनकी जगह एलईडी लाइट्स लगाईं गई हैं जिससे कुल ऊर्जा खपत में कमी आई है। इसके अलावा, संवहनीय विकास के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए जेआईएएल ने पर्यावरणीय अपेक्षाओं के अनुकूल एयरपोर्ट परिचालन सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण की रक्षा की दिशा में कठोर उपाय और पहल की गई हैं।

error: Content is protected !!