खबर ऐसी नही हो जो समाज मे गलत संदेश दे : जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी

राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ वीरेंद्र उपाध्याय की स्मृति में परिचर्चा का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़/ धरियावद: राजस्थान में मिशन पत्रकारिता आज भी है लेकिन पत्रकार ऐसी खबर नही दें जिससे समाज मे गलत संदेश जाए। यह बात प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने धरियावद के आइडियल्स कॉलेज के सभागर में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ वीरेंद्र उपाध्याय की स्मृति में आयोजित परिचर्चा में कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो आज भी मिशन पत्रकारिता जिंदा है। सक्सेना ने डॉ वीरेंद्र उपाध्याय का उदाहरण देते हुए बताया कि पत्रकारों ने खबरो के कारण अपनी जान भी दी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में मीडिया एक्शन फ़ोरम द्वारा पत्रकार परिचर्चा का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। फ़ोरम अलग-अलग विषयों को लेकर कई कार्यक्रम कर चुका है। अब प्रदेश के सभी ज़िलो के साथ ही विधानसभा स्तर पर मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों को याद करना हमारा फ़र्ज़ है, जिसे लेकर हमारी मुहिम जारी रहेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा, भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चण्डालिया और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कोठारी रहे।

विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि मीडिया को प्रमुखता से सामाजिक सरोकार की खबरों का प्रकाशन करना चाहिए। पत्रकारों को बिना डरे समाज सेवा के साथ लोगों की परेशानियों को खुलकर सामने लाना चाहिए, जिससे उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का दौर है इसलिए सोशल मीडिया पर गलत खबरें भी वायरल होती है , जिनसे दूर रहना चाहिए। सत्य खबरों को इस सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहिए। उप जिला प्रमुख सागरमल वोहरा ने कहा कि पत्रकारों को बेबाक तरीके से खबरें उठानी चाहिए , जन समस्याओं को उठा कर उनका निस्तारण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समस्याओं की खबर का प्रकाशन होगा तो उसका निराकरण व समस्या भी दूर होगी। भाजपा के जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने डॉ वीरेंद्र उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके साथ बिताए अपने पल साझा किए।

राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ओर से डॉ वीरेंद्र उपाध्याय की स्मृति में आयोजित परिचर्चा में डॉ वीरेंद्र उपाध्याय की धर्मपत्नी सुनीता उपाध्याय एवं दोनो बेटे विवेक, हितेश व उनकी पुत्रवधु का जिला कलक्टर, फ़ोरम के पदाधिकारियों, अतिथियों एवं कार्यक्रम प्रभारी गिरीश पालीवाल द्वारा शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत व सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में फोरम के प्रदेश महासचिव अशोक लोढ़ा (नसीराबाद), भरतपुर से संभागीय अध्यक्ष मोरध्वज सिंह, चित्तौड़गढ़ से संभागीय मीडिया प्रभारी अमित चेचानी के साथ ही प्रतापगढ़ से तेजकरण राठौड़, युनुस मंसूरी, अमित पुरोहित, भरत मेनारिया, चंचल सनाढ्य, इमरान मंसूरी, महेश राव, किशोर छाबड़ा, संजय जेन, विनोद जेन, मोहन मेघवाल, विक्रम कोठारी, एजाज़ अहमद, हेमंत सालवी, प्रवीण कोठारी, इमरान खान, दिलीप टाँक,अनिल टाँक,रियाज़ अहमद, हर्षवर्धन जोशी, केबी मीणा, गजेंद्र चंडलिया, डॉ.अभिमन्यु वशिष्ठ, राजकुमार कोठारी, मदनसिंह वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कोठारी, सूर्यप्रकाश बोहार, धनपाल वक्तावत, बाबूलाल विजयवर्गीय, सोहन लाल नागोरी, सूर्य प्रकाश बोहरा, चन्दपाल सिंह राणावत,जसवंत कोठारी, दिव्या सोनी, रेखा चोधरी, यशवन्त शर्मा, प्रकाश कोठारी, प्रताप चोधरी सहित प्रतापगढ़ जिले से कई पत्रकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम प्रभारी संदीप माली ने आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!