सभी मिलकर लें संकल्प, हरा-भरा हो हमारा बाड़मेर – राठौड़

राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के पर्यावरण संरक्षण के आव्हान पर कांग्रेस पार्टी के यवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार पौधों का वितरण किया जा रहा है।
आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की गत दिनों बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बिशाला, बिशाला आगोर (सोनड़ी), सेजूओ की बस्ती, सुरा, नांद, दुधाबेरी, भाड़खा, रोहीली, खारीयातला, बोथिया, लाखेटाली, ग्राम चक धोलका, कवास, काउ का खेड़ा, मूंढो की ढ़ाणी, बांदरा, रामदेरिया, बलाऊ, आदर्श उंडखा, सनावड़ा, डूगेरो का तला, हाथीतला, उंडखा, राणीगाँव में पौधों का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों से आव्हान किया की प्रत्येक ग्रामीण अपने घर के आगे एक पौधा अवश्य लगाएं। राठौड़ ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा युवाओं का है। सभी युवा संकल्प लें की पौधा लगाने के साथ संरक्षण भी करेंगे। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक पौधा लगाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम प्रभारी मुलतान सिंह महाबार ने बताया की बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में वाहन द्वारा हर रोज ग्राम पंचायतों में पौधों का वितरण कर ग्रामीणों को पौधा लगाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ दी जा रही है। युवा एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणों का भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अच्छा सहयोग मिल रहा है।

– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )

error: Content is protected !!