तेरापंथा सभा कांकरोली का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

राजसमंद। प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मंजुयशा जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ सभा कांकरोली’ के मनावपूर्वक नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ पूरे संकल्प के साथ शपथ ग्रहण की। शिक्षाविद् एवं प्रखर वक्ता श्री यमुना शंकर दशोरा ने सभी को शपथ ग्रहण करवाई।
शपथ ग्रहण समारोह का प्रारंभ ललित बापना एवं बाबूलाल इंटो दिया के मंगल गीत से प्रारंभ हुआ।

नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने अपनी पूरी टीम का हार्दिक स्वागत किया तथा आपसी सौहार्द प्रेम एवं एक जुट होकर हमें संस्था के सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप करके सभा को आगे बढ़ाना है। समाज एवं संस्था के प्रति हमारा सबका दायित्व है कि हम अपना समय एवं श्रम, व्यवस्था कौशल से सभी कार्य को नियोजित करने का प्रयास करें। संस्था या समाज एक व्यक्ति का नहीं बल्कि व्यक्ति व्यक्ति के जुड़ने से समाज बनता है। साध्वी श्री जी ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा- तेरापंथ धर्म संघ की शिरोमणी संस्था है जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा। उसके अन्तर्गत हर क्षेत्र में तेरापंथी सभाएं संचालित हो रही है। सभी सभाएं सामाजिक क्षेत्र में आध्यात्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। संस्था के हर सदस्य का दायित्व है कि वह जागरुकता पूर्वक, कर्तव्य बोध से, समर्पण भावना से व्यवस्था कौशल से एवं सौहार्द भावना से कार्य करे। संगठन में अद्भुत शक्ति होती है। एक व्यक्ति से काम नहीं चलता है। अध्यक्ष अपनी पूरी टीम को साथ लेकर काम करे। कार्य का नियोजन करे सबके साथ के सबके साथ मिलकर कार्य करे। साध्वी श्री जी ने आगे कहा- संस्था सभी कार्यकर्ता अपना घर समझकर बफादारी से कार्य करे। समाज की सेवा को जो अवसर मिला है उसे निष्का भाव से सेवा करे। तेरापंथ संघ एक गुरु की छत्र छाया में आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अच्छा विकास कर रहा है गुरु का जैसा निर्देश मिले उसको अपना अपना कर्तव्य मानकर एकरुपता से करें। हमारा संगठन मजबूत बने और हर क्षेत्र में अच्छा विकास करे यही मंगल कामना है। इस अवसर पर शिक्षा विद यमुना शंकर दशोरा ने सभी कार्यकर्ता टीम को संस्था के संवैधानिक नियमों की शपथ दिलाते हुए अपने विचारों की सुंदर अभिव्यक्ति दी।
कार्यकारीनी में सरक्षक चन्द्र प्रकाश चोरड़िया, शांतिलाल चोरड़िया परामर्शक विनोद बड़ाला उपाध्यक्ष हिम्मत कोठारी, सतीश पगारिया, पारसमल पितलिया मंत्री विनोद चोरड़िया सहमंत्री सूरज जैन, विकास बाबेल, कोषाध्यक्ष छोटुलाल सोनी संगठन मंत्री प्रकाश बापना ज्ञानशाला प्रभारी बाबूलाल ईंटो दिया जैन विद्या परीक्षा प्रभारी मंजू दक कार्यकारीनी सदस्य सुशील बड़ाला, बाबूलाल डांगी भंवर लाल वागरेचा महेश टुक् लिया , रमेश चोरड़िया, विनोद बोहरा, लोकेश बापना,अरुण सोनी, सुरेश कोठारी, प्रकाश डांगी, राजेंद्र ढीलीवाल, पारसमल बापना, हस्तीमल डागा, मनोज सोनी , संपतलाल बोहरा, अनिल पगारिया (एडवोकेट) दीपक कुमार सोनी (थामला) ललित बापना (दतात्रेकॉलोनी), राजेंद्र चोरड़िया, रमेश कोठारी, कुशाल चंद जैन,मदन लाल तलेसरा आदि ने शपथ ग्रहण की ओर कार्यक्रम संचालन संस्थान के मंत्री विनोद चोरड़िया ने किया और कार्य क्रम पधारें हुए सभी भाई बहनों का संस्थान की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया और कार्य क्रम मे लगभग 325 भाई बहन उपस्थित रहे थे।

प्रेषक- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!