आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

दिवेर। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान संत मुनि श्री संजय कुमार जी के पावन सानिध्य एवं मुनि श्री प्रकाश कुमार जी मुनि धैर्य कुमार जी एवं मुनि सिद्ध प्रगति की निर्देशन में 75 वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में स्कूल में विशाल मैदान की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा तिरंगे झंडे में तीन तरह के कलर मुझे दिखाई दे रहे हैं गुलाबी रंग सामान्य और क्षमता का प्रतीक है श्वेत रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है हरा रंग आनंद और स्वास्थ्यवर्धक होता है भारत की विशेषता रही है यहां पर विभिन्न वर्ग जाति के लोग रहते हुए भी भारत की एकता और अखंडता को बनाने में अपना योगदान देते हैं आगे समय आएगा जब भारत विश्व का नेतृत्व कुशलतापूर्वक करेगा हमें आज के दिन संकल्प करना है कि हम भारत की एकता अखंडता और भाईचारे की चेतना को जागृत करते रहे।
मुनि धैर्य कुमार जी ने कहां सोशल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है जिसके माध्यम से सामाजिक सामंजस्य का विकास होता है जीवन में दूसरों की भावनाओं की कद्र करना चाहिए दूसरों के गुणों को भी अपनाना चाहिए अपने अवगुणों को छोड़ना चाहिए
मुनि सिद्ध प्रज्ञ ने कहा जिस दिन व्यक्ति मंकी गुलामी से मुक्त होगा इन दिनों की दासता से मुक्त होगा मन को नौकर बनाएगा खुद उसका मालिक बनेगा उस दिन सच्ची आजादी को प्राप्त करेगा आचार्य तुलसी ने असली आजादी अपनाओ के माध्यम से हिंदुस्तान में पदयात्रा की और नैतिक मूल्यों का आंदोलन अनुव्रत आंदोलन चलाया उसका असर आज भी भारत के कोने कोने में देखने को मिलता है हमें आत्मानुशासन की चेतना को जगाना चाहिए स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार ही नहीं स्वभाव भी है आओ हम संकल्प करें अपने जीवन में स्वास्थ्य प्रसंता पवित्रता और सुंदरता का विकास करें ।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से समागत छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से बहुत सुंदर प्रभावशाली अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक प्राचार्य छात्र-छात्राएं एवं दिवेर के भाई बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
तेरापंथ महिला मंडल दिवेर ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया।

error: Content is protected !!