पहली पोथी योजना 2022 सम्मान समारोह रविवार 21 अगस्त को

जयपुर// पहली पोथी योजना 2022 सम्मान समारोह एवं कविता पाठ रविवार 21 अगस्त को होटल चाणक्य, एम आई रोड जयपुर में आयोजित किया जायेगा। वर्ष 2022 के लिए विजयकांत वर्मा को सम्मानित किया जायेगा। चांदा (महाराष्ट्र) में जन्मे प्रोफेसर विजय कांत वर्मा पेशे से इंजीनियर हैं, संप्रति डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के चांसलर हैं तथा पांच विश्वविद्यालयों के आइसेक्ट ग्रुप ऑफ़ यूनिवर्सिटीज के कोर रिसर्च ग्रुप के निर्देशक भी हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी के सुप्रसिद्ध रचनाकार एवं इतिहास विषय के प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र डी सोनी होगे एवं अध्यक्षता श्रीमती एस. भाग्यम द्वारा दी जाएगी जो हिंदी की वरिष्ठ कहानीकार हैं तथा तमिल से हिन्दी में इनकी अनूदित रचनाएँ समय समय पर पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।साथ ही अपने एक उपन्यास भी हिंदी में अनुवाद किया है। विशिष्ट अतिथि हिंदी एवं राजस्थान के वरिष्ठ रचनाकार कल्याण सिंह शेखावत होगे । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिवानी शर्मा द्वारा किया जाएगा ।
क्या है पहली पोथी योजना
पहली पोथी योजना जीवन की दूसरी पारी में यानी कि सेवानिवृत्ति की आयु, 60 वर्ष या इस के पश्चात अपनी लेखन यात्रा प्रारंभ करने वाले वरिष्ठ जनों के प्रोत्साहन हेतु “पहली पोथी योजना” का शुभारंभ वरिष्ठ कवित्री नूतन गुप्ता द्वारा सन 2020 में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिन रचनाकारों की कविता की पहली पुस्तक 60 वर्ष की आयु या उसके पश्चात प्रकाशित हुई है उनसे पुस्तक की 4 प्रतियां प्रविष्टि के रूप में आमंत्रित की जाती हैं। प्राप्त पुस्तकें चार अलग-अलग निर्णायकों को प्रेषित की जाती है एवं उन्हीं के सम्मिलित परिणाम के आधार पर विजेता रचनाकार का चयन और सम्मान किया जाता है। इस योजना के सम्मानित विजेता को शॉल श्रीफल पुष्पगुच्छ एवं 11 हज़ार रुपया की नक़द राशि से सम्मानित किया जाता है।

error: Content is protected !!