मंडावर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर में ग्राम पंचायत मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान एवं प्रधानाचार्य, पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी संगीता मीना के सानिध्य में समाजसेवी लोको पायलट जसवंत सिंह मंडावर की ओर से की ओर से कक्षा 12 वीं, 10 वीं, आठवीं, पांचवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर भामाशाह चुन्ना सिंह चौहान उपसरपंच सुभाष सिंह पूर्व उपसरपंच पन्ना सिंह एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह कैप्टन गणेश सिंह मूल सिंह पूर्ण सिंह डूंगर लाल सिंह , पारस प्रजापति, गिरधारी लाल , अनिल डूकिया, जगदीश चावला, रीना गावडिया , राजकुमार आदि मौजूद थे। संचालन मुरलीधर मालवीय ने किया।

इनको किया सम्मानित
कक्षा 12 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली डवीना कुमारी डूंगावत, कृष्णा कुमारी डुंगावत, सुमित्रा कुमारी होली का थाक, विजेता कुमारी ढाक, संगीता कुमारी ढाक, हिना कुमारी रोहिड़ा, हितेश कुमार ढाक को, कक्षा 10 विद्यार्थी त्रिभुवन नारायण सिंह डूंगावत, प्रिंयका कुमारी पिथड़ा, नितेश सिंह सिरोला, धीरज कुमारी खजुरिया, वीरेंद्र सिंह रोहिड़ा को सम्मानित किया गया।
कक्षा 8 के विद्यार्थी गायत्री डुंगावत, हसीना नामाकाकर, शीतल नामाकाकर, मीना डूंगावत, दिनेश सिंह डूंगावत, पूजा पीथड़ा, कक्षा 5 में अंकुश सिंह नामाकाकर, चेतना डूंगावत, दिव्या आंदडाई, महावीर सिंह आंदडाई, रुद्राक्षी चौहान सीरोला, आरती डूंगावत, हसीना डुंगावत, पायल कानियात, योगेश लोहार, विकास सिंह डूंगावत आदि को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!