विद्यासागर तपोवन में गुरु मां संगम मति माताजी के पावन सानिध्य में चल रहे सप्त दिवसीय रिद्धि सिद्धि मंत्र आराधना कार्यक्रम में आज सामूहिक जाप अनुष्ठान हुए शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रिद्धि सिद्धि मंत्र का जाप किया आज महामंडल विधान की पूजन की जाएगी इसमें सभी सामाजिक बंधु हिस्सा लेंगे मंडल पूजन के पश्चात णमोकार महामंत्र कलश मंजू लता एवं अनुराग गोधा परिवार के निवास पर जाकर कलश की स्थापना की जाएगी इस अवसर आज प्रातः 9:30 विधान के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी और पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित गोधा परिवार के यहां कलश की स्थापना होगी विदित है कि 35 दिनों तक लगातार णमोकार महामंत्र की साधना अनुष्ठान का यह मंगल कलश है
दोपहर को 2:00 बजे से 3:00 बजे तक नेमिनाथ भगवान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल एवं पुरुष मंडल ने भाग लिया
चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आज दीपक चंदा दोषी परिवार के माध्यम से रिद्धि सिद्धि मंत्र का जाप किया गया दोषी परिवार का सामाजिक अभिनंदन किया गया
