जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश

सिटी साइड में जल्‍दी ही यात्री और अन्‍य वाहनों के लिये एक नया चार्जिंग स्‍टेशन होगा
जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने यहाँ परिचालन सम्‍बंधी उपयोग के लिये सात इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन पेश किये हैं। इन इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्‍तेमाल के लिये सात अलग चार्जिंग पॉइंट्स इंस्‍टाल किये गये हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सिटी साइड पर भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन के इंस्‍टॉलेशन का काम शुरू कर दिया है। यह कदम ‘हरित होने’ और कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिये इस कोस्‍टल #GatewayToGoodness की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है। इस चार्जिंग स्‍टेशन को आं‍तरिक तौर पर और आम लोगों के इस्‍तेमाल के लिये उपलब्‍ध कराया जाएगा।
डीसी फास्‍ट इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास ट्रैफिक आइलैण्‍ड फोर पर स्थित है। इस स्‍टेशन में दो 60-केडब्‍ल्‍यू सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर इंस्‍टॉल किये गये हैं, जहाँ दो इलेक्ट्रिक वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जिंग स्‍टेशन 24 घंटे में लगभग 38 वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है। संभावित यूजर्स को अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का ईवी ऐप डाउनलोड करना होगा, जो कि एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों पर उपलब्‍ध है। अपने ईवी को चार्ज करने के लिये टाइम, एनर्जी और मनी मोड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। टाइम मोड में यूजर वह समय चुन सकता है, जब उसे व्‍हीकल को चार्ज करना हो, एनर्जी मोड में व्‍हीकल को कितने यूनिट चार्ज किया जाना है, चुना जा सकता है और अंतिम मोड में यह चुना जा सकता है कि चार्जिंग में कितने पैसे खर्च हों।
यहां फ्लीट कार्ड्स के लिए भी व्‍यवस्‍था की गई है, जिन्‍हें बड़े ऑपरेटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिये ले सकते हैं। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाये जाने और ईवी के प्रसार के साथ सरकार भी इसके लिये कोशिशें कर रही है। एक पब्लिक यूटिलिटी में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन के होने से ईवी के मालिक भी जब अगली बार एयरपोर्ट जाएंगे तो वे परिवहन के इस पर्यावरण-हितैषी तरीके का ही इस्‍तेमाल करेंगे।

error: Content is protected !!