जयपुर। 14 सितंबर 2022 को “हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में शुभ शांति निवास, मानव सेवा संघ, प्रेम निकेतन आश्रम में सांय 4:00 बजे से 6.00 बजे तक “काव्य गोष्ठी” का आयोजन किया जा रहा है। प्रेम निकेतन आश्रम प्रकृति की गोद मे विशालकाय पेड़, पोधो और मन मोहक हरियाली के मध्य बसा एक बेहद खूबसूरत परिसर है। इसी परिसर में एक वृद्ध आश्रम भी संचालित है। “काव्य गोष्ठी” के साथ साथ ही वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले बुज़र्गो के साथ दो चार पल उनके आनन्द में सहभागी होने का एक बेहतर अवसर है ।
