धर्म प्रभावना में पदयात्राओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है-आचार्य

महावीर जी की 36 वीं पदयात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर । धर्म प्रभावना एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों तथा अहिंसा, शाकाहार का प्रचार प्रसार में पदयात्राओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये विचार शनिवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में आचार्य विवेक सागर महाराज ने श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, जयपुर द्वारा आयोजित जयपुर से श्री महावीर जी की 36 वीं पदयात्रा के बहुरंगीय पोस्टर के विमोचन के मौके पर व्यक्त किए।
इससे पूर्व धर्म सभा में आचार्य विवेक सागर महाराज के सानिध्य में पदयात्रा के पोस्टर का जयकारों के बीच विमोचन किया गया। संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं पदयात्रा के संयोजक पवन जैन नैनवां के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने श्री दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से श्री महावीर जी की 20 सितंबर को जाने वाली पदयात्रा के लिए श्रीफल भेंट कर आचार्य श्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस मौके पर संघ के संरक्षक सुभाष चंद जैन, पदयात्रा के संयोजक पवन जैन , पूर्व संयोजक प्रकाश गंगवाल, विनेश सोगानी, विनोद जैन “कोटखावदा” राजेंद्र जैन “मोजमाबाद,” राजकुमार बड़जात्या, राज कुमार बड़जात्या, सह संयोजक सोभाग मल जैन, सुशील जैन, अशोक पाटोदी, विजय जैन, महावीर पाटनी सहित अन्य उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों का मंदिर कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया । अध्यक्ष एमपी जैन द्वारा सफल पदयात्रा हेतु समाज की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई । अतिथियों का सम्मान एम पी जैन, हेमेंद्र सेठी, राजेंद्र सोनी, विनेश सोगानी, सुनील गोधा, संतोष कासलीवाल, मंजू कासलीवाल, कृष्णा जैन ने तिलक एवं माल्यार्पण कर किया। इससे पूर्व धर्म सभा में मंगलाचरण श्रीमती चंद्रकांता जैन मालपुरा ने किया ।
भगवान महावीर स्वामी एवं तपस्वी सम्राट आचार्य गुरुवर सुमति सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने एवं आचार्य विवेक सागर महाराज का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य पदम चंद, दिनेश कुमार जैन निवाई वालो को प्राप्त हुआ।
पद यात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि पदयात्रा मंगलवार 20 सितंबर को आगरा रोड पर खानिया स्थित संगही जी की नसिया से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान करेगी। पदयात्रा मार्ग में धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होगी।
प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि पदयात्रा 21 सितंबर को मोहनपुरा,22 को दौसा,23को सिकन्दरा,24को गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए 25 सितंबर को श्री महावीर जी पहुंचेगी । 26 सितंबर को श्री महावीर जी में आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रातः शान्ति विधान पूजा होगी।
संयोजक पवन जैन नैनवां ने बताया कि पदयात्रा समापन पर श्री महावीरजी से जयपुर आने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।
पदयात्रा के लिए जिनेन्द्र जैन , सोभाग मल जैन, सुशील जैन, अशोक पाटोदी, गजेन्द्र शाह,विजय बैनाडा,मंयक बाकलीवाल, एवं श्रीमती मोना बाकलीवाल को जयपुर महानगर से सह संयोजक बनाया गया है। क्षेत्रीय सह संयोजक पंकज बड़जात्या (चौमूं), हितेश पाटनी (हिंगोनिया), जितेन्द्र गंगवाल (जोबनेर), अजय जैन (अजमेर), सुशील पाटनी (धौंद), श्रीमती चन्द्र कान्ता लुहाड़िया (सिकन्दरा),गौरव जैन (चंदलाई), एवं रवि प्रकाश जैन (बगरुं) को बनाया गया है।

error: Content is protected !!