माँ पिंपलाज गो सेवा संस्थान के कार्यकर्ता लंपी स्किन गायो को आयुर्वेदिक लड्डू खिला रहे हैं

राजसमंद। राजस्थान में गोवंश के लिये काल बनकर फैल रही लंपी स्किन बीमारी से गायों को बचाने के लिये अब देसी उपचार का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान के राजसमंद जिले में विभिन्न संगठनों और आमजन जनसहयोग से गायों के लिये स्पेशल आयुर्वेदिक लड्‌डू खिला रहे हैं । लंपी स्किन बीमारी से जिले में अब तक सैंकड़ों गायों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों गायें इस बीमारी से संक्रमित होकर जिदंगी और मौत से जूझ रही है.। भीम क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरार के गांव खेदरा दपट्टा में माँ पिंपलाज गो सेवा संस्थान के संस्थापक गों रक्षक-भगवत(बरार) एवं सभी सदस्य पिछले 2 साल से सच्चे दिल से गौ माता की सेवा कर रहे हैं । 10 दिन से लम्पी ग्रस्त गौ माता को आयुर्वेदिक लड्डू खिला रहे हैं एवं अधिक से अधिक गौमाता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बीमार एवं एक्सीडेंटल गौ माता को भीम पशु चिकित्सा निशुल्क पहुंचाते हैं। समस्त ग्राम वासियों का एवं गौ सेवकों का विशेष सहयोग रहता है। इस दौरान मनोहरसिंह,प्रकाश सिंह,
भगवत, वन्नासिंह,राजूसिंह,नरपत सिंह,लक्ष्मणसिंह,तेजपालसिंह, रूपसिंह, ग्रामवासी आदि ।

error: Content is protected !!