सोनियाणा मे देवधून, भजन संध्या का आयोजन हुआ

राजसमंद। सोनियाणा में श्री एकपन्या भेरू जी बावजी मंदिर पर 24 घंटे की देवधून, भजन संध्या का आयोजन हुआ ।
समस्त ग्राम वासियों द्वारा देवधुन का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सभी गांवो के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवधून का आनंद लिया। विधिवत पूजा- अर्चना कर देवधून, भजन संध्या का प्रारंभ किया। इस दौरान देवधून, भजन संध्या में कलाकारों ने मंदिर में देर शाम को देवधून,भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा आराध्य एकपन्या भेरू जी बावजी को रिझाने वाले कई देवधुन की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राजसमंद जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मंदिर है। यहां पर हमेशा श्रद्धालु जन कि भीड़ लगी रहती है। भुरू जी सभी की मनोकामना पूरी करते है।
नवरात्रि के दिनो मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भेरू जी के दर्शन करने आते हैं।

error: Content is protected !!