ओमनी-चैनल मल्टी-ब्राण्ड ब्यूटी रीटेलर बोड्डेस ब्यूटी 2027 तक देश में खोलेगा 80 से अधिक स्टोर

जयपुर, 6 अक्टूबर, 2022- भारतीय ओमनी-चैनल मल्टी-ब्राण्ड ब्यूटी रीटेलर बोड्डेस ब्यूटी ने भारत में अपना दूसरा एक्सपेरिएंशियल स्टोर खोला है और अपनीओमनी-चैनल मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए रीटेल विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। 2020 में अपने प्लेटफॉर्म पर 200 से अधिक ब्यूटी ब्राण्ड्स के सफलऑनलाईन लॉन्च और 2021 में गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में पहले लक्स स्टोर के लॉन्च के बाद बोड्डेस ब्यूटी अब जयपुर में अपना स्टोर खोलने जा रहा है।अगले 5 सालों में ब्राण्ड देश भर में 80 से अधिक स्टोर्स के साथ अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार करेगा।
इस रीटेल विस्तार से विभिन्न श्रेणियों जैसे स्किनकेयर, मेकअप, बॉडीकेयर, हेयरकेयर में सर्वश्रेष्ठ स्वदेशी एवं अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड्स तथा विश्वस्तरीय ब्यूटी सर्विसेज़की सुलभता बढ़ेगी।
जयपुर के मॉल में स्थित बोड्डेस ब्यूटी अर्न्तराष्ट्रीय एवं स्वदेशी ब्यूटी ब्राण्ड्स की रेंज, तथा सर्वश्रेष्ठ त्वचा विशेषज्ञों, मेक-अप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी अडवाइज़र्स सेयुक्त सर्विस स्टेशन पेश करेगा।
‘ग्लोबल ब्यूटी हब’ के रूप में इस स्टोर में अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड जैसे यूएस सेलेब्रिटी ब्यूटी और नंबर 1 ब्रॉओ ब्राण्ड एनेस्टासिया बेवरली हिल्स, लक्ज़री ब्रिटिशस्किनकेयर ब्राण्ड नील्स यार्ड रेमेडीज़, पुरस्कार विजेता फुर्म टू स्किन ब्राण्ड ज्यूस ब्यूटी; क्रान्तिकारी आधुनिक कॉस्मेटिक्स ब्यूटी ब्राण्ड-एवॉन, यूएस के यूट्यूबरऔर मेकअप आर्टिस्ट का ब्राण्ड जेफरी स्टार, सुपरमॉडल मिरांडा केर का कोरा ओर्गे्रनिक, नैचुरल स्किनकेयर ब्राण्ड- कॉडेली, कोरियन लक्ज़री स्किनकेयर ब्राण्डसुलव्हासू, लेनेजे, इन्निसफ्री आदि शामिल होंगे।अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड्स के अलावा यहां स्वदेशी लोकप्रिय ब्राण्ड्स जैसे मामाअर्थ, शुगर कॉस्मेटिक्स, मैक कैफीन, कलरबार, प्लम, मिनिमलिस्ट आदि भी पेश किए जाएंगे। लक्ज़री फ्रेगरेन्स ब्राण्ड जैसे साल्वाटोरे फेरागामो, मार्क जेकब, चोपर्ड आदि भी स्टोर में उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर रितिका शर्मा, संस्थापक- निदेशक, हाउस ऑफ ब्यूटी(बोड्डेस ब्यूटी) ने कहा, ‘‘2020 में बोड्डेस ब्यूटी की अवधारणा भारतीय उपभोक्ताओं कोअन्तर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए की गई। शुरूआत में इसे ऑनलाईन लॉन्च किया गया था, जिसके बाद जल्द ही गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल मेंपहला लक्स स्टोर खोला गया। अब पहले गैर-महानगर जयपुर में इसका विस्तार किया जा रहा है, अगले 5 सालों में ब्राण्ड ने देश भर में 80 से अधिक स्टोरखोलने की योजना बनाई है। अपने विस्तार के साथ हम स्टोर्स में देशी-विदेशी ब्राण्ड्स पेश करेंगे। साथ ही ऑनलाईन एवं फिज़िकल स्टोर्स में हमारे ब्यूटीअडवाइज़र्स उपभोक्ताओं को ज़रूरी सलाह भी देंगे।
शरद शर्मा, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, बोड्डेस ब्यूटी ने कहा, ‘‘2020 में अपनी शुरूआत के बाद से बोड्डेस के उपभोक्ताओं की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। आने वालेसमय में हम उन्हें ऑनलाईन एवं इन-स्टोर अनुभव प्रदान करते रहेंगे। देश में पहले दो सालों में दूसरे स्टोर की ओपनिंग इस बात की पुष्टि करती है किउपभोक्ताओं में प्रीमियम ब्यूटी ब्राण्ड्स की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, आज महानगरों और गैर-महानगरों के उपभोक्ता ऐसे ही प्रीमियम ब्राण्ड्स को पसंद कर रहे हैं।’

error: Content is protected !!