मगरा क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन करे
सेना भर्ती काउंसलिंग में मार्गदर्शन कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत मंडावर में मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान व लोको पायलट जसवंत सिंह मंडावर के संयोजन में किया गया। सेना भर्ती में काउंसलिंग कैंप में कमांडो मनोहर सिंह आड़ावाला, कैप्टन रणजीत सिंह रूपारेल, सूबेदार मोहन सिंह जालपा, सूबेदार बन्ना सिंह हामेला की वेर, सूबेदार डूंगर सिंह पीपली, हवलदार चतर सिंह मगरदो, हवलदार वीरेंद्र सिंह मंडावर, राम सिंह सिसोदिया, मोहन सिंह काछबली, हवलदार रणजीत सिंह थानेठा प्रधानाचार्य संगीता मीना आदि महानुभावों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत राजेंद्र सिंह, मेघ सिंह, चंदन सिंह, पूर्ण सिंह डूंगावत, ललित किशोर सिंह ने किया।
भर्ती को लेकर आयोजित कैंप में मंडावर सहित भीम, देवगढ़ व मगरा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
लोको पायलट जसवंत सिंह मंडावर ने स्वागत उद्बोधन देकर युवाओं को वर्तमान समय की चुनौतियां से लड़ने के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। लक्ष्य एकेडमी डायरेक्टर राम सिंह सिसोदिया ने आर्मी भर्ती को लेकर टिप्स दिए गए। जिसमें भर्ती के दौरान की रखने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। सूबेदार मोहन सिंह ने भर्ती प्रक्रिया में बरतने वाली सावधानियां , कागजात, आने जाने, ठहरने, खाने पीने रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया। कैप्टन रणजीत सिंह व हवलदार वीरेंद्र सिंह ने अभ्यर्थियों के सीना, लंबाई को मापा को मापकर जानकारी प्रदान की। कमांडो मनोहर सिंह ने युवाओं को मोटिवेशनल उद्बोधन देकर युवाओं को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने आभार जताया।
इस दौरान इंद्रजीत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह खजुरिया, गणपत सिंह ठाकडा, मुकेश सिंह चतरपुरा, भरत सिंह, तेजाराम, लोकेश सिंह ठाकडा, ललित सिंह डूंगावत, महावीर सिंह, राहुल चावला, प्रवीण सिंह बामनिया, पुष्कर सिंह, सवाई सिंह, ममता गोरमात, भरत चावला, गजेंद्र सिंह पंवार, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, तिलोक सिंह, पवन सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।