आम आदमी पार्टी भीम में कार्यकर्ताओं की मीटिंग संपन्न ग्राम पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान पर चर्चा

राजसमंद। आम आदमी पार्टी भीम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग पार्टी कार्यालय सदर बाजार भीम पर हुई । जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने की खुशी में भीम के अलग-अलग चौराहे पर आमजन के साथ शुभकामना प्रदान की गई ।
भीम विधानसभा पूर्व प्रभारी तेजमल जैन ने कहा कि
आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ी 5 विधायक जीते एवं अच्छा वोट प्राप्त हुआ जिससे आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ ।
भीम विधानसभा क्षेत्र में नए सदस्यों को जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाएगी
प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आम आदमी पार्टी के संगठन निर्माण हेतु सभी ग्राम पंचायतों पर मीटिंग आयोजित की जाएगी।
कमांडो मनोहर सिंह ने कहा राजस्थान की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को सत्ता में बैठाकर देख लिया। हर बार जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में पार्टी ने काम किया है, उससे यही देखने को मिला है कि राजस्थान की जनता भी आम आदमी पार्टी को लाना चाहती है।
पार्टी अब विधानसभा चुनावों के साथ निकाय और पंचायतीराज के चुनाव भी झाड़ू के सिंबल पर लड़ेगी।
इस दौरान भीम विधानसभा पूर्व प्रभारी तेजमल जैन, कमांडो मनोहर सिंह, नासिर मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
मो. 8003695834

pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!