अखिल भारतीय सिन्धी लेखक सेमीनार 13 को जयपुर में

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा स्थानीय इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में 13 जनवरी,2013 को अखिल भारतीय सिन्धी लेखक सेमीनार-सिन्धी लोक वरिसो का आयोजन किया जा रहा है।
अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने बताया कि सेमीनार में सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु सिन्धी लोक संगीत ऐं लोक गीत जी अहमियत, सिन्धी लोक कथाऊं एवं सिन्धी लोक नृत्य ऐं भगत विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जायेगी। सेमीनार का उद्घाटन माननीय जस्टिस इन्द्रसेन ईसरानी, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, जयपुर द्वारा किया जायेगा।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!