पत्रकारों की स्मृति में आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण- मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री ने फोरम से संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना को पत्र लिख धन्यवाद दिया ।

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से 8 जनवरी 2023 को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में परिचर्चा का आयोजन कर रहा है । मुख्यमंत्री ने फोरम से संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना को लिखे पत्र में कहा कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र के पत्रकारों की स्मृति में आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है ।इससे पत्रकारिता एवं समाज सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को स्मरण करने का अवसर मिलता है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आशा व्यक्त की कि इस परिचर्चा में प्रबुद्धजन द्वारा निम्बाहेड़ा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों एवं साहित्यकारों के योगदान पर विचार-विमर्श युवा पीढ़ी के लिए प्रेरेणा दायक सिद्ध होगे । उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के रूप में याद किया । इसके लिए धन्यवाद देता हूँ । मैं स्मृति शेष वरिष्ठ पत्रकारों एवं साहित्यकारों को श्रद्धा पूर्वक स्मरण एवं नमन करते हुए इस आयोजन की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ ।
गौरतलब है कि राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में परिचर्चा कार्यक्रम उस क्षेत्र के दिवंगत चर्चित पत्रकार की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। फोरम पिछले 11 सालों से एक क्लब के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठनो के पदाधिकारी और सदस्य भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।

error: Content is protected !!