वो तिरंगे में लिपटकर आया है, उसकी दुहाई को पूरा देश आया है

प्रसिद्ध चिकित्सक और कवि डॉ.बजरंग सोनी ने कवि सम्मेलन में देश भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को दिल जीत लिया

जयपुर । साहित्यालोक संस्थान मालपुरा द्वारा आठवां विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। आयोजन की अध्यक्षता डा.राकेश जैन ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश बैरवा, श्रीमती नन्दू कृष्ण गोपाल जांगिड़ एवं सकराम चौपड़ा (प्रधान-पं.स.मालपुरा) ने शिरकत की, मुख्य अतिथि
डा. जी.एल.शर्मा (हृदय रोग विशेषज्ञ) जयपुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का साहित्या लोक संस्थान के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया।आगरा से आई कवयित्री चेतना शर्मा ने मां शारदे की वंदना प्रस्तुत की।

स्थानीय कवि जयनारायण जय ने “बाट जोहती थारी मरवण” गीत गाया। पचेवर से आये शायर महबूब अली महबूब ने “गायें छोड़ दी कुत्ता पाल रखा है।” रचना सुनाई। रामगंज मंडी से आये कवि गिरजेश वैष्णव ने हास्य की फुलझड़ियाँ छोडी। नागौर से आये प्रहलाद सिंह झोरडा ने “झीणा-झीणा धोरियां रे बीच म्हारो गाँव है” जैसे सरस गीत सुना कर श्रोताओं को आनंदित किया। कोटा से आये भूपेन्द्र राठौड़ ने काश्मीर समस्या पर वीर रस की कविताओं से माहौल को बदल दिया।

प्रसिद्ध चिकित्सक और कवि डॉ.बजरंग सोनी (जयपुर) ने शहीदों के प्रति सम्मान देते हुए “क्या करूँ वो तिरंगे में लिपट कर आया है, उसकी दुहाई को पूरा देश आया है “चीर कलेजा रख देते थे, पहले जब चिट्ठी लिखते थे” “इतिहास की रवायतें बेटी बदल रहीं हैं” जैसी जीवंत और संवेदनशील रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
टोंक जिले के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं गीतकार आर.एल.दीपक ने “काले-काले नयनों में फटती है बदलियां यमुना उफनती है राधिका के मन में।” जैसे भाव विभोर करने वाले प्रेमाभक्ति के छंद सुनाकर मन मोह लिया। जोधपुर
से पधारे वरिष्ठ कवि एवं जवाहर लाल नेहरु अकादमी के सदस्य सत्यदेव संवितेन्द्र ने “कुर्सी के पीछे क्या है, सत्ता के नीचे क्या है” पैरोडी सुनाई। वरिष्ठ गीतकार गोविंद भारद्वाज (जयपुर) ने गीत और दोहे सुनाकर शब्दों से काव्य चांदनी का श्रृंगार कर दिया। चेतना शर्मा (आगरा) एवं ममता मंजुला (टोंक) ने भी गीत सुनाए। कवि सम्मेलन देर रात दो बजे तक चला। वरिष्ठ गीतकार आर.एल.दीपक ने कवि सम्मेलन का सफल संचालन किया।

error: Content is protected !!