विशेषज्ञों ने दिए युवाओं के सवालों के जवाब

उदयपुर । कैरियर काउंसलिंग के दूसरे दिन निफ्ट जोधपुर से आए डॉ. मदन रेगर, डॉ. रुचि खोलिया, श्री गणपत चौधरी और जयवीर सिंह के द्वारा उदयपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय एवं महाविद्यालय जैसे कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय प्रतापनगर, राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय प्रतापनगर में विद्यार्थियों के साथ कैरियर ऑप्शन के बारे में बताया गया । गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों का रुझान इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के साथ-साथ फैशन डिजाइन के क्षेत्र में भी बढ़ता जा रहा है इसलिए निफ्ट जोधपुर के रूप में राजस्थान के बच्चो के लिए एक अच्छा विकल्प मौजूद हैं । डॉ.मदन रेगर ने वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित निफ्ट के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे कि डिजाइन, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी साझा की । डॉ. रुचि खोलिया द्वारा निफ्ट प्रवेश प्रक्रिया-2023 तथा स्नातक, स्नातोत्कर एवं डॉक्टरेट प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया । उसके बाद विशेषज्ञों द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की एवं व्याख्याता श्री हरिशंकर मेघवाल ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सेज टेक्सटाइल डिजाइन, ब्यूटी कल्चर कोर्स, एवम इंटीरीयर डिजाइन के विद्यार्थियों को निफ्ट जोधपुर से पधारे हुए विशेषज्ञों के साथ अवगत करवाया।
डॉ. मदन रेगर ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया और डिजाइन क्षेत्र में नए रोजगार अवसर के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे ।
डॉ. रुचि खोलिया ने बताया की डिजाइन क्षेत्र में अपने खुद के ब्रांड और लेबल शुरू करने के अवसर बाकी अन्य क्षेत्रों से अधिक है उनको यह भी बताया गया कि डिप्लोमा के बाद लेटरल एंट्री के द्वारा कैसे विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लिया जा सकता है।
श्री गणपत चौधरी द्वारा निफ्ट की स्कॉलरशिप पॉलिसी के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया एवं इससे संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए । उपस्थित विद्यार्थियों ने काफी उत्साह एवम् जोश के साथ भागीदारी निभाई। विशेषज्ञों द्वारा केंद्रीय विद्यालय एवम राज. फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मुलाकात करके निफ्ट के विभिन्न पाठ्यक्रमों से अवगत कराया । इसी क्रम में ओपन हाउस के दूसरे दिन निफ्ट के विशेषज्ञों द्वारा रॉयल हेरिटेज विला में आए हुए छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावकों को प्रदेश भर में संचालित पाठ्यक्रमों प्रवेश परीक्षा स्कॉलरशिप एवम् भविष्य के रोजगार अवसर की जानकारी दी।

error: Content is protected !!