श्री राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति द्वारा शिक्षा समिति के अंतर्गत अखिल भारतीय अरोड़ा खत्री समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का शिक्षा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जवाहर रंगमंच, अजमेर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अरोड़ा चेयरमैन लघु उद्योग निगम ने दीप प्रज्जवलित एवं वरूण स्तुति कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बोर्ड एवं युनिवसिर्टी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थीयों को स्व. पारस सजिया, जोधपुर की स्मृति में रजत पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का मूल आधार है, शिक्षित समाज ही विकसित समाज बन सकता है।
समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा ने पूरे भारतवर्ष से पधारे समाज बंधुओं, भामाशाहों का स्वागत किया तथा पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी। श्री मारवाड़ी खत्री पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा ने देश भर से पधारे सभी समाज बंधुओं का स्वागत एवं अभिनन्द किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वासुदेव देवनानी जी ने की, उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्वोच्च अंक लाने पर बधाई प्रेषित की। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. नारायणलाल गुप्ता, अति. महामंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ब्राह्य मूल्यों के विकास में सहायक है एवं संस्कार आंतरिक मूल्यों के विकास में, अत: आपको शिक्षा एवं संस्कार दोनों में समन्वय स्थापित करना होगा तभी आप परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम उज्जवल कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि श्री संयज अरोड़ा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सपने देखे बंद आँखों से नहीं खुली आँखों से आप सपने देखे जो कि आप क्या बनना चाहते हो किस मंजिल को पाना चाहते
हो फिर उस पर खूब मेहनत करो तभी आपके सपने साकार होगें।
शिक्षा समिति के सहसंयोजक जयेश मणिहार ने समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कि जिसमें उन्होंने बताया कि इस समारोह में कक्षा दसवी के 62, बारहवीं एवं डिप्लोमा के 57, उच्च शिक्षा के 68 तथा 83 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं कुल 280 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया जिनमें एवं 11 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवांकुर स्मारिका का प्रकाशन एवं विमोचन भी किया गया।
समिति के सहसंयोजक श्री शलभ ब्रह्मवर ने बताया कि ये पुरस्कार समाज के भामाशाहों द्वारा पुरस्कृत किया गया, उन्होंने श्री मारवाड़ी खत्री पंचायत अजमेर, युवा मण्डल अजमेर एवं महिला मण्डल अजमेर का भी इतनी बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री मारवाड़ी खत्री पंचायत अजमेर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र अरोड़ा, महामंत्री अनिल बत्रा, कोषाध्यक्ष विजयराज आडवाणी, शिक्षा समिति संयोजक श्याम प्रकाश जुणेजा, सहसंयोजक जयेश मणिहार, शलभ ब्रह्मवर एवं समिति सदस्यों का दुपट्टा एवं माल्यापर्ण कर सम्मान किया गया।
श्री लखनलाल छाबड़ा को दिया समाज रत्न
जोधपुर के शिक्षाविद् श्री लखनलालजी छाबड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय समाज सेवा करने पर राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति का सर्वोच्च पुरस्कार समाज रत्न से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
समिति के महामंत्री डॉ. अनिल कुमार बत्रा द्वारा सभी आगन्तुकों, खत्री पंचायत अजमेर के कार्यकारिणी सदस्यों, महिला मण्डल एवं युवा मण्डल के कार्यकत्र्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौतम सजिया एवं श्रीमती रजनी अरोड़ा ने किया।
(डॉ. सुरेन्द्रकुमार अरोड़ा)
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति
मो. : 9414355552
