पेपर आउट मामले में सीबीआई जांच के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा

राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजसमंद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में लगातार आउट हो रहे पेपरों के मामले में सीबीआई जांच के लिए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया ।
जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आए दिन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं ने बेरोजगार युवाओं तथा उनके परिजनों के नौकरी लगने की आशा को चूर-चूर कर दिया है। इससे बेरोजगार युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। पेपर लीक की घटना कोई एक दो बार नहीं, बल्कि लगातार हो रही है तथा अनेकों परीक्षाएं पेपर लीक के कारण रद्द हो चुकी हैं, इससे बेरोजगार युवा काफी परेशान हैं।
राजस्थान सीनियर टीचर पेपर लीक से पहले भी रीट सहित कहीं भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कारण रद्द हो चुके हैं।
उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहा कि पिछले 4 साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर छलावा किया है। 12 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए,जिस कारण परीक्षाओं को रद्द भी करना पड़ा है। जिसमें प्रमुख रुप से आरएस प्री भर्ती परीक्षा, आरपीएससी, एलडीसी भर्ती परीक्षा, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा, जेईन सिविल भर्ती परीक्षा, रीट भर्ती परीक्षा, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, वन रक्षक भर्ती परीक्षा के साथ अभी हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के जीके का पेपर लीक हुआ है। इससे राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य, संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा, उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, खमनोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धर्मेश चंदेल, देशबंदू कीर, जय कीर आदि उपस्थित थे।

प्रेषक- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
Mo.8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!