टीपीएफ राजसमन्द द्वारा साइक्लोथोंन टी पी एफ संकल्प का सफल आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम राजसमंद द्वारा देश के 30से अधिक व विदेशो में 20 देशों में एक साथ हो रहे TPF CYCLOTHON प्रज्ञा बिहार कांकरोली से भिक्षु निलयम राजनगर तक साइकिल रैली के रूप में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सभा अध्यक्ष प्रकाश जी सोनी ने झंडा लहराकर रैली को रवाना किया।

टी पी एफ राजसमन्द अध्यक्ष श्री आर. के.जैन ने बताया कि कार्यक्रम में 153 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया एवं सभी ने साइकिल चला कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया ।

साइकिल रैली का रास्ते में बडोला हुंडई द्वारा स्वागत किया गया । भिक्षु निलयम पर सामूहिक रूप से योग मुद्रा राजसमन्द द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया, राजनगर महिला मंडल अध्यक्ष डा. सीमा कावड़िया द्वारा मेडिटेशन करवाया गया। टी पी एफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नवीन जी चोरड़िया ने साइक्लोथोंन के कार्यक्रम का मोटिव एजुकेशन ए चाइल्ड के बारे में बताया व टीपीएफ की योजनाओंके बारे में सभिंको अवगत कराया । तेरापंथ की सभी संस्थाओ व सदस्यो के द्वारा इस और सहभागिता देने का आह्वान किया। भिक्षु निलयम पर TPF राजसमंद अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। साइक्लोथों कन्वीनर लवीश मादरेचा तथा साइक्लोथॉन मैनेजमेंट कमिटी के दिव्यांश कच्छारा, रितेश टुकलिया, दीपक कच्छारा, प्रतीक बडोला ने समस्त व्यवस्था का मैनेजमेंट किया । टी पी एफ मंत्री सोनू कच्छारा ने सभी सदस्यो प्रतिभागीयो, संस्थाओ एवं परिसर हेतु भिक्षु निलयम का आभार जताया ।

टी पी एफ राजसमंद फेमिना विंगकन्वीनर कीर्ति सरुपरिया ने जुम्बा सेशन आयोजित कर कार्यक्रम को नया मोड़ दे दिया ।
साइकिल श्रीनाथ साइकिल कांकरोली के द्वारा उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम में टी पी एफ राजसमन्द के फैलो मेंबर डा. विमल कावडिया, रेखा सोनी, सुमन बडोला, भिक्षु निलयम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हर्षलाल जी नवलखा व समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!