रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर ने आगाज किया मिस व मिसेज रोटरी इंटरनेशनल का

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर ने आगाज किया अपने आनेवाले मिस व मिसेज रोटरी इंटरनेशनल का।
मोका था रोटरी इंटरनेशनल के प्रांतपाल डॉ. बलवंत सिंह चिराना के जन्म उत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का। रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर के सचिव अरविंद गोटेवाला ने बताया की रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर अपना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का फैशन शो कराने जा रहा है जिसका की आज पोस्टर विमोचन रोटरी भवन जयपुर में प्रांत पाल श्री चिराना के जन्म उत्सव पर किए गए रक्तदान शिविर में उक्त पोस्टर का विमोचन किया गया क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज माथुर ने बताया की क्लब द्वारा लगभग 32 ऑडिशन भारत में एवं अन्य देशों में किया जाएगा जिसमें से की दो मिस और दो मैसेज कैटेगरी मैं सेलेक्ट किया जाएगा तदोपरांत जयपुर में एक ग्रैंड फिनाले किया जाएगा इस अवसर पर डॉक्टर बलवंत सिंह चिराना मैं रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर के समस्त पदाधिकारियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी इस अवसर पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नीरज अग्रवाल सहायक प्रांत पाल के एस बिल्लो राजेश खत्री हेमेंद्र पंचोली के साथ अन्य रोटरी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!