वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

बाड़मेर : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की टीम आज़ाद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सत्य साईं अंध व मूक बधिर व मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह बाड़मेर में अंध व मूक बधिर व मानसिक विमंदित बच्चों के साथ केक काट कर, मिठाई खिला कर एवं फल वितरण कर मंत्री हेमाराम चौधरी का जन्मदिवस मनाया गया । हेमाराम चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए गुडामालानी से 6 बार विधायक रह चुके, कैबिनेट के कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं । चौधरी विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता भी रह चुके हैं । राजनीति के 45 सालों के सफर में ये क्षेत्र की राजनीति का केन्द्र बने रहे है । उन्होंने हमेशा पार्टी के अंदर हमेशा किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज को बखूबी उठाया और जीवन भर किसानों और कमजोर वर्ग को आगे लाने का प्रयास किया । राठौड़ ने कहा कि युवाओं को हेमाराम चौधरी से स्वच्छ राजनीति सीखने की ज़रूरत है, कार्यक्रम में इंटक जिला महामंत्री मुल्तान सिंह महाबार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण बृजवाल, नरपतसिंह राजपुरोहित, आवड दान, प्रवीण मेघवाल, खुमान सिंह, अचल भारती, जीत जांगिड़, उगमसिंह के साथ कई युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!