निफ्ट जोधपुर का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक एवं उपाधियां प्रदान की

नये भारत के युवाओं को स्थानीय उत्पादों में सुधार के साथ उनके वैश्विक स्तर पर विपणन के नये मार्ग खोलने होंगे : राज्यपाल कलराज मिश्र

जोधपुर। फैशन प्रौद्योगिकी सीधे तौर पर फैशन उद्योग और स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों से जुड़ी हुई है। आज नये भारत के युवाओं को स्थानीय उत्पादों में सुधार के साथ उनके वैश्विक स्तर पर विपणन के नवीन मार्ग खुलने होंगे, इससे स्थानीय कारीगरों के जीवन स्तर में ही सुधार नहीं होगा बल्कि औद्योगिक दृष्टि से भी देश तेजी से आगे बढेगा। यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्यौगिकी संस्थान में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में कहीं।
कलराज मिश्र ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी संस्थान फैशन तकनीक से जुड़ा है। यह बहुत ही महत्चपूर्ण है कि इस संस्थान में वह शिक्षा दी जाती है, जो हमारे हस्तशिल्प कौशल और ज्ञान की आधुनिकी से जुड़ी है। शब्दकोष में फैशन का अर्थ देखेंगे तो मिलेगा—बनाव सिंगार, सजावट आदि का नया, अच्छा या लोकप्रिय ढंग। या फिर वह अवस्था जिसमें कोई वस्तु या बात बराबर व्यवहार में आती या चलती रहती है। मूल रूप से फैशन का माने होता है—प्रचलन में जो है। हमारे यहा वस्त्र विन्यास और जीवन को संवारने से संबंधित बहुत से ढंग प्राचीनकाल से चले आ रहे हैं। दौर बदलता है और वह सब पुराना होता जाता है। परन्तु बहुत बार यह भी होता है कि वह पुराना ही नए युग में लौट—लौटकर फिर से नए रूप में आता रहता है। यही फैशन है।
उन्होंने स्टूडेन्ट्स को सलाह दी कि जितनी गंभीरता से फैशन के जरिए जीवनगत आ रहे परिवर्तनों को समझने का आप प्रयास करते जाएंगे—उतने ही अच्छे भविष्य के फैशन डिजाईनर के रूप में आपकी पहचान हो सकेगी। क्योंकि आज भारतीय फैशन उद्योग प्रचुर संभावनाओं वाला क्षेत्र है। हमारे यहां हस्तशिल्प और वस्त्र विन्यास की जो परम्पराएं रही हैं उनमें बहुत अधिक विविधता रही है। ऐसे समय में जब सब कुछ ग्लोबल हो रहा है यह जरूरी है कि विविधता की हमारी जो संस्कृति है, उसको समाहित करते हुए ऐसी फैशन तकनीक विकसित की जाए, जो विश्वभर में लोकप्रिय हों। इस प्रकार परम्परा में कैसे आधुनिकता के संस्कार डालते हुए नवीनतम फैशन उत्पाद तैयार किए जाएं, इसके लिए अध्ययन, मनन और बाजार की मांग इन तीनों की की जरूरत होती है। इसलिए इन तीनों के प्रति सजग रहते हुए कार्य करेंगे तो सदा ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगें। उन्होंने युवाओं से अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज एवं देश के लिए समर्पित करने का आह्वान किया।
समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दीक्षांत का अर्थ होता है ज्ञान से विद्यार्थी को संस्कारित करने की पूर्णता। शिक्षा के आलोक से विद्यार्थी जीवनभर अपने साथ- साथ दूसरों को भी सही राह दिखा सकता है। कलराज मिश्र ने इस मौके पर संविधान की उद्देशिका एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया। उन्होंने संविधान को अपने आचरण एवं व्यवहार पर लाने का आह्वान किया और कहा कि इससे समाज एवं देश विकसित और सुदृढ़ होगा। सभी इसे आत्मसात करते हुए मूल अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी ध्यान में रखकर जीवन व्यवहार अपनाएं।
समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र की संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने अगुवानी कर अभिनंदन किया। राष्टगान के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र, निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद और डीन एकेडमिक प्रो सुधा ढ़ीगरा ने दीप प्रज्जवलन कर दीक्षांत समारोह की शुरूआत की। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 20 मेधावी स्टूडेन्ट्स को मैडल एवं 188 स्टूडेन्ट्स को डिग्री वितरित की गई। इस मौके पर प्रसाद ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुति की।

स्वर्ण पदक पाकर खिलें चेहरे
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 के कुल 20 स्टूडेन्ट्स को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए। राज्यपाल की ओर से विद्यार्थियों को मैडल पहनाने पर विद्यार्थिंयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस प्रकार समारोह में बेस्ट एकेडमिक परफॉर्मेंस अवार्ड कैटेगरी में मालवीका, भाविका पारीक, भवनि शर्मा, सुयश, सुरभि बजाज, सव्यसाची अरोडा ने और निफ्ट मेधावी अवार्ड कैटेगरी में आरूषी गोयल, सपना शेरावत, भाविका पारीक, अनुष्का, स्तुति मल्होत्रा, जेहराइंसा,शुभम, निष्ठा चौधरी, सुरभि, मोहनी, हर्ष, सव्यसाची ने और निफ्ट स्टूडेन्ट्स आफ द ईयर में हर्ष कौशल और निफ्ट एक्स्ट्रा आर्डिनरी सर्विस अवार्ड में भाविका पारीक ने बाजी मारी।
उल्लेखनीय है कि समारोह में निफ्ट मुख्यालय की डीन अकादमिक प्रोफेसर सुधा ढींगरा, आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी, निफ्ट पंचकुला के निदेशक प्रोफेसर अमनदीप, कैंपस अकादमिक समन्वयक डॉ. शिखा गुप्ता सहित सभी संकाय सदस्य और आज अपनी उपाधि लेने आये छात्र—छात्राओं माता—पिता मौजूद रहें। समारोह में निफ्ट जोधपुर के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!