‘मॉडर्न ऐज पेंरिटिंग’ पर हुई ज्ञान विहार में कार्यशाला

जयपुर । मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में आज शनिवार को ‘मॉडर्न ऐज पेंरिटिंग’ विषय पर कार्यशाला आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ई.एच सी.सी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार बाल चिकित्सा न्यूरोलॉजी डॉक्टर अजय गोयनका तथा प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने सरस्वती मां को माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता माननीय निदेशक कनिष्क शर्मा ने पेरेंटिंग पर अपने विचार साझा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि
यह एक स्वीकृत तथ्य है कि माता-पिता बच्चे के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और निश्चित रूप से, 21वीं सदी की पीढ़ी विशेष रूप से पालन-पोषण की चुनौतियों को प्रस्तुत करती है। माता-पिता बनना किसी आनंद से कम नहीं है।किस प्रकार से माता-पिता को अपने बच्चे को अत्यधिक प्यार और अधिकार देने की आवश्यकता है, लेकिन उनसे वांछित व्यवहार प्राप्त करने के लिए सीमाएं भी निर्धारित करनी चाहिए। पेरेंटिंग की एक अधिक सहभागी,शामिल शैली माता-पिता, बच्चे और स्कूल के बीच एक भरोसेमंद संबंध बनाएगी और भविष्य में अधिक सुरक्षित और परिपक्व वयस्क बनाएगी।
डॉ. अजय गोयनका ने हमें एक ऐसे विकार के बारे में बताया जिसमें मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिका की गतिविधि गड़बड़ा जाती है, जिससे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश माता-पिता इस बीमारी का विश्लेषण नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण बच्चे के व्यवहार पैटर्न में परिवर्तन होता है या शिक्षा में खराब प्रदर्शन होता है । उन्होंने माता-पिता की शंकाओं का भी समाधान किया।
पूर्व में प्रिंसिपल ज्ञान विहार राकेश उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यशाला के विषय को ज्वलंत बताते हुए वर्तमान में तेजी से बढ़ते हुए समय में आज की कार्यशाला को मददगार बताया।
कार्यशाला में कई प्रश्नों, शंकाओं, और दुविधाओं को स्पष्ट किए जाने के साथ, यह एक संवादात्मक सत्र बन गया। माता-पिता ने कार्यशाला के बारे में उत्साहजनक, सकारात्मक प्रतिक्रिया साझा की और समग्र बाल विकास में माता-पिता को शामिल करने में स्कूल के प्रयास की सराहना की अंत में वरिष्ठ शिक्षिका रेनू शब्द मुखर ने सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!