मिसेज एंड मिस रोटरी इंटरनेशनल का प्रथम ऑडिशन राजस्थान के लिए जयपुर में जल्द

जयपुर। रोटरी क्लब द्वारा किया जाने वाला मिसेज एंड मिस रोटरी इंटरनेशनल का प्रथम ऑडिशन राजस्थान के लिए जयपुर में जल्द आयोजित करेगा, इस फैशन शो के आयोजन की जिम्मेदारी रोटरी इंटरनेशनल के प्रांतपाल डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर को विगत 3 जनवरी को दी थी।
रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर के अध्यक्ष डॉ. नीरज माथुर एवं सचिव अरविंद गोटेवाला ने बताया मिस एवं मिसेज रोटरी इंटरनेशनल के लिए मिस कैटेगरी में 18 से 27 वर्ष एवं मिसेज कैटेगरी में 26 से 52 वर्ष तक की महिलाए नॉमिनेशन कर सकती है जिसमे की रोटरी परिवार के सदस्य के साथ साथ नॉनरोटेरियंन भी नॉमिनेशन rcjtrailblazer.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगी। क्लब के सहायक प्रांतपाल के एस ढिलो ने बताया ये कोई भी नॉनरोटारियन किसी भी रोटरी क्लब के अध्यक्ष या सचिव के माध्यम से ना सिर्फ नॉमिनेशन कर पाएंगी बल्कि जिस क्लब के माध्यम से नॉमिनेशन किया जाएगा उन्हें रोटरी की सदस्यता भी प्रदान की जाएगी।
डॉ. माथुर के अनुसार राजस्थान के लिए 25 फरबरी अंतिम तिथि निश्चित की गई है।

error: Content is protected !!