जयपुर । दया दृष्टि फाउंडेशन की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रेम निकेतन शुभ शांति निवास वृद्ध आश्रम में मातृ पितृ दिवस संगीत समारोह के रूप में मनाया गया ।
प्रेम निकेतन निवासियों व गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों के बीच फाउंडेशन के सदस्यों , आगंतुकों तथा सहगायक कलाकारों ने भजन , गीत व कविता गाकर उनको प्रसन्नता प्रदान करने का प्रयास किया। वहां के वरिष्ठ जनों ने पूरी तरह से संगीत का आनंद लिया और सभी ने मिलकर अन्ताक्षरी खेली।
दया दृष्टि फाउंडेशन की डायरेक्टर अलका चौधरी, पूनम खंगारोत व शिखा शर्मा ने प्रेम निकेतन की सचिव मीना गर्ग एवं अध्यक्ष शेखर गर्ग का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। योजना कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा ने प्रीति पुरोहित, शालू शर्मा, संजय व अमित आदि गायक कलाकारों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज से वरिष्ठ जनों के दिलों को जीता व अंतरात्मा में खुशी की लहर बरसाई, प्रेम निकेतन के सभी सदस्य व सभी वृद्धजनों को प्रभावित किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी ममता शर्मा, शशि पाठक… ने भी कार्यक्रम में शिरकत दी । वहां के प्रबंधक जनों ने पुनः डीडीएफ को जल्दी आमंत्रित करने का आश्वासन दिया तथा निमंत्रण के बाद ही हमें जाने की अनुमति दी।