संपर्क का होली स्नेह मिलन व महिला दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न
जयपुर। सामाजिक सरोकारों में अग्रणी संपर्क साहित्यिक संस्थान के तत्वावधान में इटरनल हॉस्पिटल के सानिध्य में रविवार को ई.एच.सी.सी के सभागार में होली स्नेह मिलन, काव्योत्सव तथा स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया । समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षाविद तथा पूर्व प्राचार्या महारानी कॉलेज डॉ.अमला बत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद, कालिंद नंदिनी शर्मा, विशिष्ट अतिथि हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान के कुल सचिव अविनाश शर्मा, संपर्क अध्यक्ष अनिल लढ़ा, समन्वयक महासचिव रेनू शब्द मुखर कार्यक्रम संयोजक रश्मि पारीक ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया । इस अवसर पर महासचिव रेनू शब्द मुखर ने सभी का रंग गुलाल से स्वागत करते हुए संपर्क के अनवरत साहित्यिक कार्यो की जानकारी दी । अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने सेव बेटी सेफ बेटी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के कार्यो का लेखा जोखा बताया।
मुख्य अतिथि डॉ अमला बत्रा ने महिलाओं को ईश्वर की अनुपम कृति बताते हुए हमेशा खुश रहने मुस्कराने के गुण बताए। उन्होंने सम्पर्क संस्थान को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्थान बताते हुए रचनाकारों को मंच देने पर खुशी जाहिर की । कार्यक्रम अध्यक्ष कालिंद नंदिनी शर्मा ने अपने उद्धबोधन में स्त्री को हर युग मे पूजनीय बताते हुए महिलाओं के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्पर्क को देश मे एक अनूठा संस्थान बताते हुए निस्वार्थ भाव से इस तरह के आयोजन करने पर शुभकामनाएं दी । अविनाश शर्मा ने संपर्क को साहित्य जगत का सितारा बताते हुए रचनाकारों को लेखन में आगे ले जाने पर अनूठा कार्य बताया ।
इस अवसर पर इटरनल हॉस्पिटल की गायनोकोलॉजिस्ट ऋचा वैष्णव ने बदलती लाइफस्टाइल में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और उनके समाधान के बारे में बताया।
हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला ने संपर्क के द्वारा देश भर में पहचान बनाने वाली रचनाकारों से साहित्य में समाज देश के लिए भी लेखनी को सशक्त करने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती भदौरिया ने किया । स्वागत इटरनल हॉस्पिटल के विवेक शेरावत ने किया । आभार रविन्द्र सोमानी ने किया ।
इन कवयित्रियों ने किया काव्यपाठ
अनुपमा तिवाड़ी, रेनू शब्दमुखर, कविता माथुर, डॉ.नेहा पारीक, डॉ. दीपाली वार्ष्णेय, डॉ समृद्धि शर्मा, अंजू सक्सेना, पवनेश्वरी वर्मा, डॉ कंचना सक्सेना, अंशु हर्ष, आरती भदौरिया, जीनस कंवर, सलोनी क्षितिज, प्रयास जोशी, शिल्पी पचोरिया, अरुण ठाकर, शोभा गोयल झुंझुनू से सीमा लोहिया, सुशीला शर्मा, कमलेश शर्मा, सुशीला शर्मा, कल्पना शर्मा, डॉ. सुषमा शर्मा ,रश्मि पारीक, कानपुर से आई साहित्यकार डॉ सुषमा सिंह ने काव्यपाठ कर सम्पूर्ण सभागार फागुन के रंगों से व नारी शक्ति से सराबोर कर दिया।।
कार्यक्रम में सोमेंद्र हर्ष, राजकिशोर, प्रेमलता गोयनका, साइंटिस्ट अरुणा व हेमंत, उषा रस्तोगी, भूपेंद्र व रविन्द्र सोमानी, रुचि सहारिया, निधि गोयल, डॉ मुकेश मेहरा व रीना मेहरा सहित जाने माने लोग उपस्थित थे।