सितंबर 23 तक घरेलू एयर ट्रैफिक मूवमेंट में 20% बढ़ोतरी की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट में सितंबर 23 तक 73% वृद्धि संभावित
सितंबर 23 तक कुल एयर ट्रैफिक मूवमेंट में 24% वृद्धि उम्मीद
जयपुर: जयपुर हवाई अड्डे पर मार्च 26 से नया समर शेड्यूल 2023 लागू किया गया। नए समर शेड्यूल के चलते, सितम्बर 2023 तक जयपुर एयरपोर्ट से कुल Air Traffic Movement (ATM) में 24% की वृद्धि होने की उमीद हैं। संभावित वृद्धि समर शेड्यूल 2023 में नए घरेलू रूट खुलने और अतिरिक्त साप्ताहिक फ्लाइट्स के प्रस्तावित संचालन के कारण बताई जा रही हैं। वर्त्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से साप्ताहिक एयर ट्रैफिक मूवमेंट 801 हैं जो की सितम्बर 2023 तक मौजूदा स्तर से 24% बढ़कर 990 होने की उम्मीद है।
समर शेड्यूल के अनुसार, सितंबर 2023 तक जयपुर एयरपोर्ट से साप्ताहिक ATM 20% बढ़कर 891 होने की उम्मीद है जो वर्तमान में 759 हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात सितंबर 2023 तक 73% बढ़ने की उम्मीद है। वर्त्तमान में जयपुर से अंतर्राष्ट्रीय ATM 58 हैं जो आने वालो महीनो में 99 तक जा सकता हैं। 10 रुट्स के लिए अतिरिक्त साप्ताहिक फ्लाइट्स का संचालन भी समर शेड्यूल में सूचीबद्ध हैं।
बरेली और पंतनगर को जोड़ने वाली उड़ानें समर शेड्यूल लागू होने के साथ ही शुरू हो चुकी हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने पंत नगर के लिए दैनिक उड़ानें और बरेली के लिए सप्ताह में चार दिन की उड़ानें शुरू कर नए घरेलू मार्ग खोले हैं।
इंडिगो द्वारा शुरू किए जाने वाले अन्य नए मार्गों में नागपुर (4-दिन सप्ताह), भोपाल (3- दिन सप्ताह), रांची (3- दिन सप्ताह), दुर्गापुर वाया पटना (सात दिन) और कोचीन वाया मुंबई (4 दिन सप्ताह) शामिल हैं। इसी तरह स्पाइस जेट तीन नए मार्गों पर परिचालन करेगा जिनमें पुणे (10 दिन साप्ताहिक), सूरत (4-दिन सप्ताह) और गोवा वाया सूरत (4 दिन सप्ताह) शामिल हैं। स्टार एयर और विस्तारा छह दिन और सात दिन के साप्ताहिक परिचालन के साथ बेलगाँव और बेंगलुरु के लिए नए मार्ग खोलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए, एयर एशिया प्रतिदिन संचालन के साथ कुआलालंपुर के लिए नया मार्ग खोलेगी। ओमान एयर और नोक एयर भी मस्कट और बैंकॉक के लिए नया मार्ग शुरू करेगी जो क्रमश प्रतिदिन तथा सप्ताह में 3 दिन संचालित होगा। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई के लिए दो अतिरिक्त साप्ताहिक प्रस्थान शुरू करेगी तथा थाई एयर एशिया बैंकॉक के लिए दो साप्ताहिक प्रस्थान शुरू करेगी।
घरेलू मोर्चे पर भी कई एयरलाइन्स कंपनियों ने समर शेड्यूल्स में अत्तिरिक्त साप्ताहिक प्रस्थान शुरू करना प्रस्तावित किया हैं जिसमे इंडिगो ने चंडीगढ़ (6), देहरादून (3), जोधपुर (3) और बेंगलुरु (2) जैसे शहरों के लिए अतिरिक्त सप्ताह प्रस्थान शुरू करने की घोषणा की है। एयर एशिया इंडिया ने मुंबई (4), बेंगलुरू वाया हैदराबाद (4) और रांची वाया दिल्ली (4) के लिए साप्ताहिक प्रस्थान में वृद्धि की घोषणा की है।
स्पाइस जेट भी दिल्ली (14), अहमदाबाद (4) और अमृतसर (4) के लिए साप्ताहिक प्रस्थान बढ़ाएगा। एयर इंडिया ने भी मुंबई के लिए साप्ताहिक प्रस्थान (सप्ताह में 7 दिन) बढ़ाने की घोषणा की है