राजसमंद। नैनपुरिया में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और रात को भजन संध्या हुई।
हनुमान जयंती पर नैनपुरीया कस्बा में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। गुरुवार को हनुमान मंदिर से हनुमान की शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में हनुमान भक्त व महिलाएं भगवा झंडा लेकर चल रहे थे। मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में गणेश जी कीर, मागु बा कीर, सोहन जी, बाबू लाल कीर, किशन लाल कीर, बंशी लाल कीर, गोपाल लाल कीर, राजू जी, पप्पू लाल कीर, पवन, जगदीश, छोटू कान जी, एवं नैनपुरीया ग्राम वासी उपस्थित थे ।
