पत्रकार मनोज टाक को राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से किया गया सम्मानित

जयपुर । अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो- नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल 2023 को केसर बाग राजधानी जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने मनोज कुमार टाक जिला उपाध्यक्ष जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन ऑफ राजस्थान जार जिला ईकाई टोंक डिग्गी निवासी मालपुरा टोंक राजस्थान का कर्मस्वली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड के लिये प्रतिभा के रूप में मनोनयन कर सम्मानित गया है। प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्ययोजना के अभियान। अन्तर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। भारतीय राजदूतावास काठमाण्डो (नेपाल) में रजिस्टर्ड 4699 / 2018 भारतीय नागरिक एवं संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृत्व मे एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल इण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत सम्मेलन में सम्मिलित हुए । सम्मेलन में इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने चाली प्रतिभाओं को मंच के प्रेरण स्त्रोत अतिथियों द्वारा न्यायमूर्ति परमानन्द झा प्रथम

उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार का आशीर्वाद पत्र प्रतिभाओं को भेंट किया गया । मनोज कुमार टाक को मेडल, शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से मंच द्वारा सम्मान किया गया। प्रेस सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत को संयुक्त संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पदस्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्टों का नैतिक समर्थन की आशा से प्रेरित

कार्ययोजना को मूर्तरूप देने, कार्यनिष्पादन के लिये स्व:पोषित वित्तीय व्यय योजना में स्वेच्छिक सहयोग के लिये मंच के प्रेरक सदस्यों व भामाशाहों से अपील की जा रही है। मनोज कुमार टाक सत्यता, निष्पक्ष, त्वरित, पारदर्शी, बाधा रहित, गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से सेवा उपलब्ध कराने वाले मनोज कुमार टाक डिग्गी सेवा भावी गोदारा के अनुकरणीय व्यक्तित्व है। देश में राष्ट्रीय एकल, सर्वधर्म, सद्भाव, समावेश, विकास इत्यादि विषयों को लेकर मनोज कुमार टाक समाज के महननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों से रूबरू हुए।

error: Content is protected !!