सिलोरा में पुलिया निर्माण की मांग

इमली की टापरी में कच्चे रास्तो पर कब होगा निर्माण

फ़िरोज़ खान
बारां।शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंजरोडा के गांव सालेरी इमली की टापरी मोहल्ला मेन रोड़ सिलोरा केदार कुई रोड़ पर टापरी मोहल्ले में करीब 25-30 सहरिया जनजाति के परिवार निवास करते है।पूर्व में यह परिसीमन के चलते पहले ग्राम पंचायत अंजरोडा नाटई ग्राम पंचायत में था।अब पंचायत पुनर्गठन के बाद अब यह बस्ती अंजरोडा पंचायत में आ गयी।परिसीमन की वजह से इस सहरिया बस्ती में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नही है।रास्ते कच्चे है।बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता है।जाग्रत महिला संगठन की महिलाएं ममता बाई, लाडो बाई, राजवती बाई, कारी बाई, करीना बाई, कमला बाई, गुड्डी बाई, सुबेदा बाई, कमला बाई, फुंसी बाई ने बताया कि बस्ती में कच्चे रास्ते है इस कारण आने जाने में दिक्कत होती है हल्की बारिश होते ही कीचड़ हो जाता है।उन्होंने इन कच्चे रास्तो पर ग्राम पंचायत से निर्माण करवाने की मांग रखी है।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो ग्राम पंचायत पर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।सिलोरा गांव की सहरिया बस्ती पर जाने के लिए मेन रोड पर बनी पुलिया पूरी तरह से टूट चुकी है।और जिससे बरसात के समय आने जाने की बड़ी परेशानी होती है।डिलेवरी वाली महिलाओं को केलवाड़ा अस्पताल जाना पड़ता है।मगर पुलिया खराब होने के कारण जाना मुश्किल हो गया है।जाग्रत महिला संगठन ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर पुलिया व बस्ती में निर्माण की मांग रखी है।

error: Content is protected !!